AAP public meeting: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को डेडियापाड़ा विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह जनसभा "आप" विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित की गई थी. जनता के भारी समर्थन के बीच केजरीवाल ने कहा, "गुजरात में भाजपा का समय चक्र पूरा हो चुका है. अब जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है." उन्होंने आगामी तालुका-पंचायत चुनाव में आम लोगों को टिकट देने का ऐलान करते हुए कहा कि "आप" अब गुजरात में एक मजबूत विपक्ष बनकर उभरी है, जो जनता के साथ मिलकर भाजपा को उखाड़ फेंकेगी.
केजरीवाल ने कहा, "भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज का शोषण और दमन किया है. आदिवासी समाज ने भाजपा और कांग्रेस को वोट दिए, लेकिन उनकी आवाज दबाई गई." उन्होंने चैतर वसावा की तारीफ करते हुए कहा कि 2022 में डेडियापाड़ा से चुने गए इस युवा आदिवासी नेता ने स्कूलों, अस्पतालों, और सड़कों के लिए भेजे गए धन की लूट को उजागर किया. "चैतर वसावा ने भ्रष्टाचार की पोल खोली, इसलिए भाजपा ने उन्हें झूठे केस में जेल भेज दिया. लेकिन चैतर वसावा बब्बर शेर हैं, वे डरने वाले नहीं," केजरीवाल ने जोर देकर कहा.
भ्रष्टाचार की लूट: जनता का पैसा, भाजपा के महल
केजरीवाल ने गुजरात की बदहाल सरकारी व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा, "स्कूल, अस्पताल, और सड़कों के लिए भेजा गया पैसा भाजपा नेताओं की जेब में जाता है. एक छोटा नेता विधायक बनने से पहले साइकिल पर चलता है, लेकिन पांच साल में जनता का पैसा चुराकर महल और बड़ी गाड़ियां खरीद लेता है." उन्होंने मनरेगा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, "भाजपा ने गरीबों के मनरेगा का 2500 करोड़ रुपये तक खा लिया. चैतर वसावा ने इस घोटाले को उजागर किया और भाजपा के मंत्रियों के बेटों को जेल भिजवाया."
पशुपालकों पर अत्याचार: बोनस की लूट और लाठीचार्ज
केजरीवाल ने पशुपालक किसानों के मुद्दे उठाते हुए कहा, "हर साल जून में पशुपालकों को 17% बोनस मिलता था, लेकिन इस बार भाजपा ने इसे हड़प लिया. साबर डेयरी में प्रदर्शन करने वाले पशुपालकों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए, जिसमें गरीब पशुपालक अशोक चौधरी की मौत हो गई." उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने पशुपालकों का पैसा लूटकर बड़े-बड़े महल बनाए."
आप" की हुंकार: जनता के साथ लड़ाई
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "आदिवासी समाज के जल, जंगल, और जमीन पर अधिकार हैं, लेकिन भाजपा इसे बेच रही है. जब आदिवासी जागता है, तो कोई तूफान उसे रोक नहीं सकता." उन्होंने पंजाब में "आप" की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, "पंजाब में 3 साल में 55,000 सरकारी नौकरियां बिना रिश्वत के दी गईं. गुजरात में हर साल पेपर लीक होते हैं, लेकिन 'आप' इसे रोकेगी." मान ने जनता से एकजुट होने की अपील की, ताकि भाजपा की भ्रष्ट व्यवस्था की सफाई हो सके.
तालुका-पंचायत चुनाव: बदले की तैयारी
केजरीवाल ने ऐलान किया, "आगामी पंचायत और नगर पालिका चुनाव में 'आप' आम लोगों को टिकट देगी. युवा सामने आएं और चैतर वसावा की गिरफ्तारी का बदला लें." उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा और कांग्रेस मिलकर जनता को लूट रहे हैं, लेकिन अब "आप" एक मजबूत विपक्ष के रूप में उभरी है.
गुजरात में बदलाव का समय
केजरीवाल ने कहा, "30 साल कांग्रेस ने लूटा, अब 30 साल भाजपा ने. गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि समय का चक्र घूमता है. अब भाजपा का समय पूरा हुआ." मान ने जोड़ा, "गुजरात की जनता 30 मिनट में 30 साल का हिसाब ले सकती है. 'आप' झाड़ू के बटन के साथ भ्रष्टाचार की सफाई करेगी.