Paresh Rawal: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल इन दिनों 'हेरा फेरी 3' छोड़ने को लेकर चर्चा में हैं. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ मिलकर बन रही इस फिल्म से परेश के हटने की वजह पैसों को बताया जा रहा है. अक्षय के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भी भेजा. इस बीच, परेश का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मशहूर किरदार बाबूराव से 'मुक्ति' की बात कह रहे हैं.
परेश ने अपने एक इंटरव्यू में अपने किरदार बाबूराव की पॉपुलैरिटी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि बाबूराव की तारीफ उन्हें अच्छी लगती है, लेकिन यह किरदार उनके लिए बोझ बन गया है. परेश ने बताया कि वह 2007 में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के पास गए थे. उन्होंने अनुरोध किया कि बाबूराव जैसे गेटअप में कोई नया किरदार लिखा जाए, ताकि वह इस इमेज से बाहर निकल सकें. परेश ने कहा, 'यह गले में फंदा है. मैं दलदल में नहीं फंसना चाहता.'
परेश ने 2022 में डायरेक्टर आर बाल्की से भी यही अपील की. उन्होंने कहा, 'कुछ तोड़ो, मुझे उसी गेटअप में नया किरदार दो. मेरा दम घुटता है.' परेश का मानना है कि सीक्वल बनाते समय पुरानी चीजें दोहराई जाती हैं, जो रचनात्मकता को बांध देती हैं. उन्होंने 'मुन्नाभाई' सीरीज का उदाहरण देते हुए कहा कि बाबूराव जैसे किरदार के साथ कुछ नया करना चाहिए. परेश ने जोर देकर कहा, 'यह 500 करोड़ की साख वाला किरदार है, इसके साथ उड़ना चाहिए. मुझे मुक्ति चाहिए.'
वायरल वीडियो पर फैंस ने मिले जुले रिएक्शन दिए. कुछ का कहना है कि परेश को अपनी मेहनत का सही फल नहीं मिल रहा. वहीं, कुछ फैंस ने तंज कसते हुए कहा कि अगर वह बाबूराव की पहचान से थक गए थे, तो 'हेरा फेरी 3' साइन ही नहीं करनी चाहिए थी. यह विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
'हेरा फेरी' सीरीज की तीसरी कड़ी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परेश रावल के बिना इस फिल्म की कल्पना मुश्किल है, लेकिन उनके बयान और विवाद ने अनिश्चितता बढ़ा दी है. क्या यह फिल्म बाबूराव के बिना बनेगी, या कोई नया मोड़ आएगा? यह सवाल सभी के मन में है.