menu-icon
India Daily

Nude Party: 'युवक-युवती शराब लेकर बिना कपड़ों के आएं', रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर वायरल

Nude Party Poster viral: रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पोस्ट में युवाओं को शराब लेकर बिना कपड़ों के आने का निमंत्रण दिया गया था.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
viral poster
Courtesy: social media
Nude Party Poster viral: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर इन दिनों एक विवादित पोस्टर को लेकर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्टर में ‘न्यूड पार्टी’ का जिक्र है, जिसमें युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के शराब लेकर आने का निमंत्रण दिया गया. जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ, शहर में खलबली मच गई. कांग्रेस ने इस आयोजन को लेकर खुलकर विरोध दर्ज कराया है, वहीं पुलिस और सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

वायरल पोस्टर में पार्टी को अलग-अलग नामों से प्रचारित किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि कार्यक्रम में पूल पार्टी, ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां होंगी. कांग्रेस ने इस तरह के आयोजनों को सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ बताया और कहा कि रायपुर जैसी जगह पर इस प्रकार की अश्लील पार्टियां किसी भी हालत में आयोजित नहीं होने दी जाएंगी. पार्टी नेताओं का कहना है कि सरकार को तुरंत ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने के कदम उठाने चाहिए.

दूसरा पोस्टर भी आया सामने

इसी बीच ‘स्ट्रेंजर हाउस पार्टी’ (Stranger House Party) नाम से एक और पोस्टर वायरल हो गया है. इसमें 21 सितंबर को कार्यक्रम का जिक्र किया गया है और प्रतिभागियों से अपनी शराब खुद लाने के लिए कहा गया है. हालांकि, इस पोस्टर में आयोजन स्थल या आयोजकों के नाम की कोई जानकारी नहीं दी गई. इससे लोगों के बीच और भी संशय पैदा हो गया है कि यह आयोजन वास्तविक है या सिर्फ सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने का प्रयास.

सरकार की प्रतिक्रिया

‘न्यूड पार्टी’ पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह चिंता की बात है कि आज की युवा पीढ़ी इस तरह की चीजों को क्यों बढ़ावा दे रही है. उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति और परंपराओं के खिलाफ बताया. वहीं, गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने साफ कहा कि फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर कोई ऐसा आयोजन करने की कोशिश करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस जांच में जुटी

रायपुर पुलिस ने वायरल पोस्टर को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट और तकनीकी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने साफ किया कि इस तरह के आयोजनों की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दी जाएगी. पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह आयोजन सच है या सिर्फ एक अफवाह. फिलहाल इस पोस्टर ने शहर के आम लोगों से लेकर राजनीतिक हलकों तक हलचल मचा दी है.