menu-icon
India Daily

पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 12 सैनिकों की मौत, TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में सेना के काफिले पर हुए एक इस्लामी आतंकी हमले में 12 सैनिकों की मौत हो गई. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
पाकिस्तान में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, 12 सैनिकों की मौत, TTP ने ली हमले की जिम्मेदारी
Courtesy: x

Pakistan News: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में सेना के काफिले पर हुए एक इस्लामी आतंकी हमले में 12 सैनिकों की मौत हो गई. यह हमला दक्षिणी वजीरिस्तान के बार क्षेत्र में हुआ और हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली है. पाकिस्तानी सेना ने कहा उसके सैनिक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे तभी उन पर जवाबी हमला हुआ.

पाकिस्तानी सेना की जनसंपर्क  साका, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सेना की कार्रवाई में 13 आतंकवादी भी मारे गए.

टीटीपी बोला 30 सैनिक मारे गए

वहीं हमले की जिम्मेदारी लेने वाले टीटीपी जिसे पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने कहा कि हमले में 30 सैनिक मारे गए हैं. हालांकि उनके दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है.

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

पाक सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने शनिवार को बताया कि आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए हैं. सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि इन हमलों में अफगानिस्तान के नागरिकों के भी शामिल होने का संदेह है. ISPR ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाएगी और अपनी जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगी. ISPR ने कहा कि आतंकियों के  सफाए के लिए अभी भी सेना का ऑपरेशन जारी है.