menu-icon
India Daily

Aabeer Gulaal: इंडिया में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल', PIB ने फर्जी खबरों को किया खारिज

बॉलीवुड और पाकिस्तानी सिनेमा के फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर की विवादास्पद फिल्म 'अबीर गुलाल' 12 सितंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज हो गई, लेकिन भारत में इसका कोई प्लान नहीं है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aabeer Gulaal Release
Courtesy: social media

Aabeer Gulaal Release: बॉलीवुड और पाकिस्तानी सिनेमा के फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर की विवादास्पद फिल्म 'अबीर गुलाल' 12 सितंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज हो गई, लेकिन भारत में इसका कोई प्लान नहीं है.

फिल्म को शुरू में 9 मई 2025 को रिलीज करने की योजना थी, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजनीतिक तनाव बढ़ गया, जिसके कारण भारत में इसकी रिलीज पर रोक लग गई. हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हुईं कि फिल्म 26 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इसे फेक न्यूज बताते हुए खारिज कर दिया.

PIB ने अपने ऑफिशियल फैक्ट चेक में कहा, 'कई मीडिया आउटलेट्स दावा कर रहे हैं कि फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' 26 सितंबर 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी. #PIBFactCheck- यह दावा फर्जी है. ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी गई है.' यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे फैंस निराश हो गए. फिल्म को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बैन कर दिया गया था. अप्रैल में हुए पहलगाम हमले में 28 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' को फवाद ने 'शर्मनाक' बताया था, जिससे विवाद और बढ़ गया. कुछ ग्रुप्स ने पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार करने की मांग की, जबकि पाकिस्तान ने भी वाणी की मौजूदगी के कारण फिल्म पर रोक लगा दी.

इंडिया में रिलीज नहीं होगी पाक एक्टर फवाद खान की 'अबीर गुलाल'

फिल्म की कहानी एक सीधी-सादी लेकिन भावुक प्रेम कहानी है, जो सीमाओं के पार प्यार, धोखे और सुलह की यात्रा दिखाती है. डायरेक्टर आरती एस बगदी ने इसे बनाया है, जबकि प्रोडक्शन इंडियन स्टोरीज लिमिटेड (यूके) और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट ने किया है. प्रोड्यूसर्स में विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरी और राकेश सिप्पी शामिल हैं. फवाद खान, जो 'कपूर एंड संस' और 'ए दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों से भारत में पॉपुलर हुए, यह उनकी बॉलीवुड कमबैक फिल्म थी. वाणी कपूर, जिन्हें 'बेफिक्रे' और 'वार' से जाना जाता है, फिल्म में गुलाल का रोल निभा रही हैं, जो एक अरेंज्ड मैरिज से भागकर लंदन जाती हैं और वहां आबी (फवाद) से मिलती हैं. फिल्म में रिद्धि डोगरा, लीसा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा जैसे कलाकार भी हैं.

PIB ने फर्जी खबरों को किया खारिज

ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया था, जिसमें अरिजीत सिंह का गाना फिल्म की रोमांटिक अपील को बढ़ाता है. ग्लोबल रिव्यूज में फिल्म को 'ईमानदार और आत्मीय' बताया गया, खासकर फवाद और वाणी की केमिस्ट्री की तारीफ हुई. लेकिन भारत में रिलीज न होने से फैंस को OTT या थिएटर में देखने का मौका नहीं मिलेगा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि 26 सितंबर को सोलो रिलीज का प्लान था, लेकिन PIB के फैक्ट चेक ने इसे साफ कर दिया.