menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025, IND vs PAK: कुलदीप बाहर अर्शदीप अंदर! पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें पूरी डिटेल्स

Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में रविवार को एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होने वाली है.

Kuldeep Yadav Arshdeep Singh
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025, IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को भारत भिड़ने के लिए तैयार है. इस मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस में पहले की तरह उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस मैच का बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं लेकिन मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं और देखना होगा कि कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की और इस समय टीम इंडिया अपने ग्रुप में अंक तालिका में पहले स्थान पर है. इसके अलावा पाकिस्तान ने भी अपने पहले मैच में ओमान को 67 रनों पर समेट दिया और मैच को 93 रनों से अपने नाम किया. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर भारतीय टीम की इस मुकाबले में प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है.

कुलदीप यादव होंगे बाहर

भारत के लिए पहले मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट अपने नाम किए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ऐसे में अग भारतीय टीम 2 पेसर्स को प्लेइंग 11 में शामिल करेगी, तो कुलदीप को बाहर बैठाया जा सकता है और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है. हालांकि, इसकी संभावना बहुत ही कम दिखाई दे रही है.

भारतीय टीम ने पहले मैच में कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल तीन स्पिनर के साथ खेला. तो वहीं पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे का नाम भी शामिल है. पाकिस्तानी बल्लेबाज लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं और ऐसे में भारत अक्षर पटेल और कुलदीप दोनों को ही खिलाना चाहेगा. दुबई में स्पिनर्स को मदद मिलती है और इसी वजह से भारत तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती.