America Travel Advisory: अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भारत की यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए 16 जून को एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मणिपुर और मेघालय को ‘अतिरिक्त सतर्कता’ वाले क्षेत्र बताया गया है. अमेरिका ने अपराध और आतंकवाद को मुख्य वजह बताया है.
अमेरिका सरकार ने अपने कर्मचारियों को छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और मेघालय के अधिकांश हिस्सों में जाने से पहले विशेष अनुमति लेने को कहा है. हालांकि इन राज्यों की राजधानियों जैसे रांची, रायपुर, पटना, कोलकाता आदि में यात्रा की अनुमति बिना भी संभव होगी.
एडवाइजरी में खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है. कहा गया है, 'भारत में बलात्कार और यौन हिंसा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए महिला पर्यटक अकेले यात्रा न करें और सावधानी बरतें.'
एडवाइजरी में यह भी चेताया गया है कि पर्यटक स्थलों, बाजारों और सरकारी इमारतों पर आतंकी हमलों की आशंका बनी हुई है. यात्रियों को इन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है.
अमेरिकी नागरिकों को सैटेलाइट फोन या उन्नत GPS डिवाइस भारत में न लाने की सख्त चेतावनी दी गई है. ऐसा करने पर 20,000 डॉलर (लगभग 16.5 लाख रुपये) तक का जुर्माना या तीन साल तक की जेल हो सकती है.
पूर्वोत्तर राज्यों खासकर मणिपुर की स्थिति को अमेरिका ने बेहद संवेदनशील बताया है. इसके साथ ही भारत-नेपाल सीमा से भूमि मार्ग से यात्रा करने से भी परहेज करने को कहा गया है क्योंकि वहाँ अवैध प्रवेश के आरोपों में गिरफ्तारी और जुर्माना हो सकता है.