menu-icon
India Daily

मोबाइल रिपेयर कराने दुकान में पहुंचे 2 नाइजीरियन, बिना पेमेंट के भागे, वीडियो में देखें लोगों ने पकड़ कर कैसे की पिटाई?

रायपुर के जयस्तंभ चौक के पास बुधवार को विदेशी युवकों के साथ हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. घटना में एक नाइजीरियन युवक को गुस्साए लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा, जबकि उसके दो साथी कार लेकर फरार हो गए. इस मामले की शिकायत गोलबाजार थाने में दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार यह विवाद रविभवन में मोबाइल फोन की मरम्मत को लेकर शुरू हुआ.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Chhattisgarh News
Courtesy: social media

Chhattisgarh News: रायपुर के जयस्तंभ चौक के पास बुधवार को विदेशी युवकों के साथ हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. घटना में एक नाइजीरियन युवक को गुस्साए लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा, जबकि उसके दो साथी कार लेकर फरार हो गए. इस मामले की शिकायत गोलबाजार थाने में दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार यह विवाद रविभवन में मोबाइल फोन की मरम्मत को लेकर शुरू हुआ. पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले एक नाइजीरियन युवक ने रविभवन की एक दुकान में अपना मोबाइल सुधरवाने के लिए दिया था.

बुधवार को वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मोबाइल लेने पहुंचा. दुकान से फोन लेने के बाद वह 12 हजार रुपये का बिल चुकाए बिना कार में बैठकर जाने लगा. दुकान के कर्मचारी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो युवक ने बहस शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ गई कि उसने कर्मचारी के साथ हाथापाई भी की. इसके बाद वह कार स्टार्ट कर भागने लगा. भागने के दौरान कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इससे आसपास के लोग भड़क गए और उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की. इस बीच एक नाइजीरियन युवक कार से उतरकर लोगों से बात करने लगा, जबकि उसके दो साथी कार में ही थे.

दोनों ने कार को तेज रफ्तार से चलाकर भागने की कोशिश की और इस दौरान तीन अन्य लोगों को टक्कर मार दी. गुस्साए लोगों ने उतरे हुए युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. गोलबाजार थाने में स्थानीय कारोबारियों ने इस घटना की शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार हुए दो अन्य युवकों की तलाश कर रही है. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.