Kantara Chapter 1 Advance Booking: होमबले फिल्म्स के बैनर तले बनी पैन-इंडिया फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने शानदार शुरुआत की है और यह दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है. रिलीज में अभी तीन दिन बाकी हैं, लेकिन फिल्म ने पहले ही देशभर में टिकट बिक्री के मामले में रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि इसने वरुण धवन की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को एडवांस बुकिंग में पीछे छोड़ दिया है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'कांतारा: चैप्टर 1' ने कन्नड़ भाषा में 1,23,474 टिकटों की प्री-सेल की है. तेलुगु में 112 टिकट, हिंदी में 12,583 टिकट, तमिल में 562 टिकट और मलयालम में 2,480 टिकटों की बिक्री हुई है. कुल मिलाकर फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 4.99 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि ब्लॉक सीटों के साथ यह आंकड़ा 8.42 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह आंकड़ा देश के प्रमुख सिनेमाघर चेन्स जैसे पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 7,200 टिकटों की बिक्री से आया है.
फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज
ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. 'कांतारा' की पहली फिल्म की अपार सफलता के बाद इस प्रीक्वल से भी दर्शकों को भारी उम्मीदें हैं. फिल्म की कहानी, शानदार सिनेमैटोग्राफी और दमदार अभिनय इसे पहले से ही चर्चा का विषय बना रहे हैं. एडवांस बुकिंग के आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि यह फिल्म न केवल कन्नड़ सिनेमा बल्कि पूरे भारत में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली है.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म करने को तैयार
'कांतारा: चैप्टर 1' की यह शानदार शुरुआत इस बात का संकेत है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म करने को तैयार है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद यह फिल्म कितने नए रिकॉर्ड बनाती है और दर्शकों का कितना प्यार बटोरती है.