menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Weather Update: गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम, अगले 7 दिन रहिए तैयार; मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की आहट ने लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद दी है. 14 जून से मानसून आगे बढ़ने की संभावना है और इसके बाद प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Chhattisgarh Weather Update
Courtesy: social media

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक से भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 जून से प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बन रही हैं. बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे थे और अब यह तय माना जा रहा है कि 13 जून के बाद वर्षा गतिविधियों में तेजी आएगी.

12 जून को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और मेघगर्जन की संभावना है. कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आगामी सात दिनों तक वज्रपात और गरज-चमक की घटनाएं रुक-रुक कर जारी रहेंगी, जिससे किसानों और ग्रामीण इलाकों में सतर्कता जरूरी हो गई है.

तापमान में जल्द ही दिखेगा बदलाव

12 और 13 जून को तापमान लगभग समान रहेगा. इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम में यह बदलाव लोगों के लिए सुखद होगा और गर्मी का प्रकोप थोड़ा कम हो सकता है, जिससे जीवन सामान्य हो सकेगा. लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. बीते 24 घंटों में बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री और राजनांदगांव का न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कई जिलों में हुई अच्छी वर्षा

वर्षा मापन के अनुसार, कुटरू में 7 सेमी, रायपुर शहर में 6 सेमी, रायपुर ग्रामीण में 5 सेमी, पाटन और लाभांडीह में 4-4 सेमी बारिश दर्ज की गई. तिल्दा, अकलतरा, राजनांदगांव और पखांजूर में 2-2 सेमी तथा भिलाई, सिमगा, कुकदूर और सुहेला में 1 सेमी तक वर्षा हुई.

रायपुर का मौसम कैसा रहेगा आज

रायपुर में 12 जून को आंशिक बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 37 डिग्री और कम से कम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम में बदलाव के संकेत हैं और लोगों को राहत मिल सकती है.