menu-icon
India Daily

IAS transfer in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इन IAS अधिकारियों के बदले प्रभार, पांच अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां

छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में पांच वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के प्रभार में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. यह निर्णय तीन IAS अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद लिया गया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Collectors transfer in chhattisgarh
Courtesy: x

IAS transfer in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में पांच वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के प्रभार में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. यह निर्णय तीन IAS अधिकारियों के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद लिया गया है. इस तबादले के तहत अधिकारियों को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे प्रशासनिक कार्यों में और अधिक दक्षता लाने का प्रयास किया जा रहा है.

2002 बैच के IAS अधिकारी डॉ. रोहित यादव को उनके मौजूदा दायित्वों के साथ-साथ सचिव, पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनकी अनुभवी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह कदम छत्तीसगढ़ के पर्यटन और सांस्कृतिक क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

अविनाश चंपावत को जन शिकायत निवारण की कमान

IAS अविनाश चंपावत को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अतिरिक्त सचिव, जन शिकायत निवारण विभाग का प्रभार दिया गया है. यह नियुक्ति आम जनता की शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. चंपावत की प्रशासनिक कुशलता से इस विभाग को और सुदृढ़ करने की उम्मीद है.

अंकित आनंद को वाणिज्य कर पंजीयन विभाग का प्रभार

अंकित आनंद को वाणिज्य कर पंजीयन विभाग के सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनकी यह नई जिम्मेदारी राज्य के आर्थिक ढांचे को मजबूत करने और कर प्रशासन को और पारदर्शी बनाने में सहायक होगी.

चंदन कुमार को वित्त और नया रायपुर की जिम्मेदारी

2011 बैच के IAS चंदन कुमार को विशेष सचिव, वित्त विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनकी यह नियुक्ति नया रायपुर के विकास को गति देने और वित्तीय प्रबंधन को और सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. उनके बाकी प्रभार यथावत रहेंगे.