छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कर्ज से परेशान एक दंपति ने इससे निकलने का अनोखा तरीका निकाला. हालांकि उनकी चालाकी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई. मिल रही जानकारी के मुताबिक पत्ति और पत्नी ने मिलकर एक कलप प्रिंटर मंगवाया और धड़ल्ले से खुद ही नोट छापना शुरू कर दिया. हालांकि कुछ ही दिनों में दोनों पकड़े गए.
पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की. अरुण कुमार तुरंग और उनकी पत्नी राखी तुरंग ने बताया की वह अभनपुर के पास सोनपैरी गांव के रहने वाले है. उन्होंने कहा कि वह ऐसा काम शौक से नहीं बल्कि मजबूरी के कारण करते हैं.
अरुण का कहना था वह आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं. उनके ऊपर काफी ज्यादा कर्ज हो चुका था और इस कर्ज को चुकाने का दबाव धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा था. उन्होंने बताया कि उनके पास काम था लेकिन इतना नहीं की वह सारे कर्ज को खत्म कर अपना जीवन सही कर सके. इस कर्ज की वजह से काफी परेशान रहते थे. इस दौरान उनकी नजर एक यूट्यूब वीडियो पर गई. जिसमें उन्होंने कलर प्रिंटर से नकली नोट तैयार करने का तरीका देखा. बस क्या फिर उनके भी दिमाग में ये आइडिया घूमने लगा और दोनों इस काम में लग गए.
अरुण ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक कलर प्रिंटर मंगवाया. बाजार से ऐसे कागज खरीदे और घर पर ही नोट बनाने शुरु कर दिया. दोनों ने पहले 500 रुपये के नोट की फोटो कॉपी निकाली और फिर उसे काटकर बाजार में चलाने निकल गए. अगर कुछ नोट निकल जाते तो और भी ज्यादा छपाई की जाती थी. अब तक आरोपी ने हजारों रुपये छाप कर नोट में निकाल लिए. आरोपी दुकान से छोटे-छोटे सामान लेकर बदले में 500 का चेंज करवाता था. हालांकि एक व्यापारी को उनका खेल समझ आ गया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दिए और बाजार से राखी और अरुण को पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों ने खुद ही सारी सच्चाई बाहर निकाल दी. दोनों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई.