menu-icon
India Daily

धनबाद के जंगल में पेड़ से लटकी मिली कॉलेज छात्र की लाश, हत्या या आत्मत्या, सुराग खोजने में जुटी पुलिस

राजू सुबह घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद उसकी लाश मिलने की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 body of college student Raju Kumar Mahato was found hanging from a tree in the forest of Dhanbad

धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां मोहुलबनी ओबी डंप के निकट जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन इस कदम के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राजू कुमार महतो के रूप में हुई, जो सिंदरी कॉलेज में बीए पार्ट-2 का छात्र था.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की जानकारी सबसे पहले उन बच्चों को मिली, जो सुबह पहाड़ी क्षेत्र में घूमने गए थे. उन्होंने देखा कि राजू का शव एक पेड़ से गमछे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था. बच्चों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और वार्ड संख्या-50 के पूर्व पार्षद चंदन कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद के एक अस्पताल में भेज दिया.

बेहद शांत स्वभाव का था राजू
पूर्व पार्षद चंदन महतो ने बताया, “राजू शांत स्वभाव का युवक था और वो किसी बात पर परेशान है, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी.” उन्होंने आगे कहा कि राजू सुबह घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद उसकी लाश मिलने की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया. परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राजू ने यह कदम क्यों उठाया. जांच के बाद ही इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सकेगी.