menu-icon
India Daily

'मेरा एकमात्र सपना भगवा-ए-हिंद, मुझे उन हिंदुओं से दिक्कत है जो...', सनातन महाकुंभ में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य है "भगवा-ए-हिंद". उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हिंदुत्व उनकी प्राथमिकता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
we have issues with those Hindus who divide us on caste Dhirendra Shastri Addressing Sanatan Mahakum

बिहार में आयोजित सनातन महाकुंभ में बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने विचारों से लोगों का ध्यान खींचा. उन्होंने हिंदुत्व और एकता पर जोर देते हुए अपने सपने को स्पष्ट किया और जातिगत विभाजन पर कड़ा प्रहार किया. 

भगवा-ए-हिंद का सपना

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य है "भगवा-ए-हिंद". उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हिंदुत्व उनकी प्राथमिकता है. शास्त्री ने कहा, "मेरा एकमात्र सपना है भगवा-ए-हिंद. अगर मेरे धर्म पर हमला हुआ, तो मैं जवाब दूंगा, क्योंकि मैं हिंदू हूं और मैं केवल हिंदुत्व की बात करता हूं."

जातिगत विभाजन पर निशाना

शास्त्री ने उन हिंदुओं की आलोचना की जो जाति के आधार पर समाज को बांटते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी धर्म विशेष से नहीं, बल्कि उन हिंदुओं से है जो हमें आपस में बांटते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, "मुझे किसी धर्म से कोई समस्या नहीं, चाहे वह मुस्लिम हो या ईसाई, लेकिन हमें उन हिंदुओं से समस्या है जो हमें जाति के आधार पर बांटते हैं." 

मैं उस हर पार्टी का हूं, जिसमें हिंदू हैं

आचार्य शास्त्री ने यह भी घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद वे राज्य में एक पदयात्रा करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी मौजूदगी किसी राजनीतिक दल या चुनाव के लिए नहीं है. शास्त्री ने कहा, "जो लोग सोचते हैं कि मैं किसी पार्टी या चुनाव के लिए यहां हूं, उनके लिए मैं विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में पदयात्रा करूंगा. मैं उस हर पार्टी का हूं, जिसमें हिंदू हैं."