menu-icon
India Daily

Gopal Khemka's murder: 'गोपाल खेमका की हत्या चिंताजनक...,' चिराग पासवान ने बिहार में अपनी ही सरकार की आलोचना की

गोपाल खेमका की हत्या ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों में डर पैदा कर रही है, बल्कि सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रही है. चिराग पासवान की यह टिप्पणी बिहार सरकार को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के लिए मजबूर कर सकती है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Union minister and LJP chief Chirag Paswa
Courtesy: Social Media

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान जैसे पॉश इलाके में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री और जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने रविवार (6 जुलाई) को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की एनडीए सरकार की कड़ी आलोचना की. 

हत्या से उठे कानून-व्यवस्था पर सवाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गोपाल खेमका की हत्या को "चिंताजनक" करार देते हुए कहा कि यह घटना बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की बदहाली को उजागर करती है. उन्होंने कहा, "अगर पटना के पॉश इलाके में ऐसी घटना हो सकती है, तो हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि गांवों में क्या हो रहा होगा." उनकी यह टिप्पणी बिहार में बढ़ते अपराध और प्रशासन की नाकामी की ओर इशारा करती है. चिराग पासवान की जनशक्ति पार्टी (राम विलास) बिहार और केंद्र दोनों में एनडीए सरकार का हिस्सा है, जिसके बावजूद उनकी यह आलोचना नीतीश सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकती है. 

सख्त कार्रवाई की मांग

चिराग पासवान ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके. "इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि एक मिसाल कायम हो," पासवान ने कहा.

 बिहार में सुरक्षा पर बढ़ता दबाव

गोपाल खेमका की हत्या ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. यह घटना न केवल स्थानीय लोगों में डर पैदा कर रही है, बल्कि सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रही है. चिराग पासवान की यह टिप्पणी बिहार सरकार को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के लिए मजबूर कर सकती है.