Bihar Viral Video: बिहार का एक स्कूल कुश्ती का अखाड़ा बनता नजर आया. दरअसल, स्कूल में दो शिक्षकों के बीच जमकर हाथापाई हो गई. महिला टीचर ने प्रिंसिपल की जमकर धुनाई की. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो बिहार के सिवान का बताया जा रहा है.
वायरल हो रही वीडियो में नीली साड़ी में दिख रही महिला टीचर कुर्सी पर बैठे प्रिंसिपल का कॉलर पकड़ लिया है. कॉलर पकड़ने के बाद महिला टीचर ने हाथ से प्रिंसिपल की धुनाई की. वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से वहां मौजूद दो शिक्षक ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में एक नीली टेबल दिख रही है. टेबल के कोने में प्रिंसिपल साहब कुर्सी में बैठे दिख रहे हैं. महिला टीचर ने प्रिंसिपल की कॉलर पकड़र उन्हें हाथ की कोहनी से मारती हुई नजर आ रही हैं. इस लड़ाई में देखा जा सकता है कि किस तरह दो अन्य शिक्षक इस लड़ाई का आनंद उठा रहे हैं. दोनों लड़ाई छुड़वाने का प्रयास करते हैं लेकिन सही से नहीं. उन्हें लड़ाई छुड़वाने से ज्यादा लड़ाई देखकर हंसने में मजा आ रहा था.
#सिवान: सिवान (बिहार) के एक स्कूल में मैडम और प्रिंसिपल के बीच हाथापाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। #viral pic.twitter.com/TncPWcB7jh
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 21, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 33 सेकेंड के वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह पुराना वीडियो है. वहीं एक दूसरे यूजर ने व्ंयग करते हुए कमेंट में लिखा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिहार के स्कूलों में यह तो आम बात हो गई है.