बिहार के नवादा जिले में मंगलवार (19 अगस्त) को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक दुखद घटना सामने आई. यात्रा के दौरान राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को ले जा रही गाड़ी ने सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. इस हादसे में पुलिसकर्मी का पैर गाड़ी के नीचे आ गया, जिससे वह घायल हो गया. तत्काल मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने घायल पुलिसकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाला.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद राहुल गांधी ने तुरंत मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए घायल पुलिसकर्मी का हालचाल पूछा. उन्होंने पुलिसकर्मी को पानी की बोतल दी और उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर उचित देखभाल का निर्देश दिया. राहुल गांधी ने यह सुनिश्चित किया कि घायल पुलिसकर्मी को तुरंत चिकित्सा सहायता मिले. उनकी इस त्वरित प्रतिक्रिया की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
VIDEO | Bihar: Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) made police officer to sit in his car after the latter was struck by his vehicle during the ‘Voter Adhikar Yatra’ in Nawada. The Yatra, which commenced on Sunday from Sasaram, is a 16-day march against the… pic.twitter.com/TfJTzAZviy
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2025
वोटर अधिकार यात्रा का क्या है उद्देश्य!
बीते 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह 16 दिनों की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ एक जन जागरूकता अभियान है. राहुल गांधी ने नवादा के भगत सिंह चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कहा, “लाखों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच साझेदारी चल रही है, जो वोट चोरी कर रही है.” बता दें कि, यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी.
यात्रा का बिहार में क्या पड़ेगा प्रभाव!
यह यात्रा बिहार के 20 से अधिक जिलों को कवर कर रही है और इसका उद्देश्य मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करना है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और अन्य महागठबंधन नेता इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं.