कटिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार में चुनावी रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बिना नाम लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए पूछा कि बिहार में 'जंगल राज' लाने वाले व्यक्ति की तस्वीरें पार्टी के पोस्टरों से क्यों गायब हैं.
कटिहार में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'राजद और कांग्रेस के पोस्टर देखिए. जिनकी वजह से बिहार ने वर्षों तक जंगल राज झेला, उनकी तस्वीरें या तो नदारद हैं या इतनी छोटी रखी गई हैं कि उन्हें देखने के लिए दूरबीन की जरूरत पड़े.' उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वह नेता पार्टी के लिए इतने अहम हैं, तो फिर उनकी तस्वीर छिपाने की कोशिश क्यों की जा रही है.
मोदी ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के लगभग सभी सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन उनके बेटे तेजस्वी यादव अब अपने पिता का नाम तक लेने से कतराते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए पूछा, 'तेजस्वी अपने पिता का नाम लेने से क्यों हिचक रहे हैं? आखिर ऐसा कौन सा काम है, जिसे राजद बिहार की जनता से छिपाना चाहती है?'
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि राजद और उसके सहयोगी दल, जिनमें कांग्रेस और अन्य पार्टियां शामिल हैं, अब जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बिहार के लोग जंगल राज के दौर को नहीं भूले हैं, जब भ्रष्टाचार, अपराध और असुरक्षा अपने चरम पर थे. मोदी ने कहा कि आज बिहार विकास की राह पर है और एनडीए सरकार राज्य को स्थिरता और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ा रही है.
उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे उन ताकतों को पहचानें जो राज्य को फिर से अराजकता में धकेलना चाहती हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता को यह तय करना है कि वह विकास चाहती है या अंधकार के पुराने दौर में लौटना चाहती है.
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को संपन्न होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.