menu-icon
India Daily

'रसोईया होना चाहिए, क्या नेता बनेंगे?', राहुल गांधी को तेज प्रताप ने दी करियर सलाह

तेज प्रताप यादव ने कहा कि कांग्रेस सांसद का काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है. तेज प्रताप ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, राहुल गांधी का काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है.

Gyanendra Sharma
'रसोईया होना चाहिए, क्या नेता बनेंगे?', राहुल गांधी को तेज प्रताप ने दी करियर सलाह
Courtesy: X-Grab

पटना: पूर्व राजद नेता और अब जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें राजनेता की बजाय 'रसोइया' बनना चाहिए. तेज प्रताप राहुल गांधी के हालिया बिहार के बेगूसराय दौरे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जहाँ उन्होंने क्षेत्र के मछुआरों से बातचीत की और मछली पकड़ने के लिए एक तालाब में छलांग लगाई.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि कांग्रेस सांसद का काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है. तेज प्रताप ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "राहुल गांधी का काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है. वह अपनी पूरी ज़िंदगी मछली पकड़ने में बिता देंगे. देश अंधेरे में डूब जाएगा. 'जलेबी छना, मछली पकड़ना, उनको तो रसोईया होना चाहिए था.' वह राजनेता क्यों बने?

राहुल गांधी ने तालाब में लगाई छलांग

राहुल गांधी रविवार को स्थानीय मछुआरों के एक समुदाय के साथ मछली पकड़ने की पारंपरिक रस्म में शामिल हुए. दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में प्रचार कर रहे कांग्रेस नेता ने एक तालाब में छलांग लगाई और हाथों और जाल से मछली पकड़ने की पारंपरिक रस्म में हिस्सा लिया.

इससे पहले भाजपा सांसद रवि किशन ने भी इस मुद्दे पर राहुल गांधी का मजाक उड़ाया था और कहा था कि उन्हें जितनी मछलियां पकड़ी जाएंगी, उससे कम वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि कल जब वह आए थे तो उन्होंने जितनी मछलियां पकड़ी थीं, उन्हें उससे भी कम वोट मिलेंगे. खैर, ठीक है, कम से कम उनकी तैराकी की शैली अच्छी थी. हम वहां वोट पकड़ रहे हैं, और वह मछली पकड़ने में व्यस्त हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से उन्होंने 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया था. 13 अक्टूबर को, जेजेडी ने नवंबर में होने वाले आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 22 उम्मीदवारों के अपने पहले बैच की घोषणा की.