menu-icon
India Daily

'आखिरी सभा करने आया हूं, अब सीधे शपथ ग्रहण में आऊंगा', बिहार के बेतिया में बोले पीएम मोदी

बिहार चुनाव के आखिरी चरण से पहले पीएम मोदी ने बेतिया में NDA के लिए आखिरी रैली की. इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि अब वे अगली बार NDA सरकार के शपथ ग्रहण में लौटेंगे.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
'आखिरी सभा करने आया हूं, अब सीधे शपथ ग्रहण में आऊंगा', बिहार के बेतिया में बोले पीएम मोदी
Courtesy: @narendramodi

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के बेतिया में अपने चुनावी अभियान की आखिरी रैली करते हुए कहा कि 'अब अगली बार मैं NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आऊंगा.' 

उन्होंने राहुल गांधी और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बिहार के चुनाव में 'डूबने की प्रैक्टिस' कर रहे हैं. पीएम मोदी ने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे राज्य को 'कट्टा संस्कृति' और 'जंगलराज' से बचाएं और हर बूथ पर NDA को जिताएं.

बिहार को जंगलराज से बचाना आपकी जिम्मेदारी है

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जंगलराज वालों ने सत्याग्रह की इस भूमि को लठैतों का गढ़ बना दिया था. महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल था. जहां कानून का राज खत्म होता है, वहां सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों और पिछड़ों को होती है.'

 उन्होंने जनता से अपील की कि वे नीतीश कुमार के सुशासन को बनाए रखें और बिहार को फिर से अराजकता की ओर न जाने दें. मोदी ने राजद और कांग्रेस पर 'भ्रष्टाचार और परिवारवाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

बच्चों को रंगदार बना रहे हैं राजद वाले

सीतामढ़ी की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव बिहार का भविष्य तय करेगा. उन्होंने कहा, 'राजद के प्रचार में छोटे बच्चे कहते हैं- हमें रंगदार बनना है. क्या बिहार के बच्चों को रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर, इंजीनियर?' उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बच्चों को लैपटॉप दे रही है, जबकि राजद वाले कट्टा और दुनाली दे रहे हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे विकास, शिक्षा और रोजगार को चुनें.

कट्टा-क्रूरता इनकी पहचान है

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए NDA की जीत जरूरी है. उन्होंने राजद-कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है. जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद ने वर्षों तक बिहार को पीछे धकेला और गरीबों के हक छीन लिए.

छठ और राम मंदिर पर क्या कहा?

मोदी ने छठ पूजा के अपमान को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जो लोग छठी मैया का अपमान कर रहे हैं, बिहार की माताएं-बहनें उन्हें माफ नहीं करेंगी.' उन्होंने याद किया कि 2019 में सीतामढ़ी से ही उन्होंने मां सीता से राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने की प्रार्थना की थी, जो पूरी हुई. उन्होंने कहा, 'सीता मइया की धरती से मांगी प्रार्थना कभी खाली नहीं जाती.'

यह रैली NDA उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने की आखिरी कोशिश थी. पीएम मोदी ने कहा, '11 नवंबर को सिर्फ सीटें नहीं, हर बूथ जीतना है.' उन्होंने कहा कि बिहार के लोग NDA पर भरोसा रखें, 'क्योंकि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी.'