menu-icon
India Daily

'जंगल राज को 65 वोल्ट का झटका...', सीतामढ़ी के चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पर राजद पर कसा तंज

सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता 'कट्टा सरकार' नहीं चाहती और पहले चरण के चुनावों में भारी संख्या में मतदान करके विपक्षी नेताओं की नींद हराम कर रही है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
'जंगल राज को 65 वोल्ट का झटका...', सीतामढ़ी के चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पर राजद पर कसा तंज
Courtesy: @Bjpthrilok X account

सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान के लिए मतदाताओं की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD पर तंज कसते हुए कहा कि यह 'जंगल राज' को 65 वोल्ट का झटका है. सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) युवाओं को शिक्षित करना चाहता है, जबकि लालू प्रसाद यादव की पार्टी उन्हें 'कट्टा' देना चाहती है.

हालांकि, प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि बिहार की जनता 'कट्टा सरकार' नहीं चाहती और पहले चरण के चुनावों में भारी संख्या में मतदान करके विपक्षी नेताओं की नींद हराम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजद बिहार का विकास करने की बात कहकर 'सरासर' झूठ बोल रही है, क्योंकि राज्य में 'जंगल राज' लाने के लिए वही जिम्मेदार है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'ये लोग अपने बच्चों को मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक बनाना चाहते हैं और आपके बच्चों को 'रंगदार' बनाना चाहते हैं लेकिन बिहार ऐसा कभी स्वीकार नहीं करेगा. 'जंगल राज' का मतलब 'कट्टा', क्रूरता, भ्रष्टाचार और दुश्मनी है,' और कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ एनडीए निर्णायक बहुमत के साथ वापसी करेगा.

गाने और नारे को लेकर क्या कहा?

उन्होंने आगे कहा, 'राजद बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहती है, यह उनके चुनाव प्रचार में साफ दिखाई देता है. जंगल राज वालों के गाने और नारे सुनिए. आप चौंक जाएंगे. राजद के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि वे रंगदारी मांगना चाहते हैं.' 

पीएम ने राहुल गांधी को लेकर क्या कहा?

11 नवंबर को दूसरे चरण में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए, उन्होंने कहा कि केवल एनडीए ही घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है. उन्होंने कांग्रेस और उसके सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में मत्स्य पालन क्षेत्र में भारी वृद्धि देखी जा रही है, जबकि कुछ नेता राज्य के तालाबों में गोता लगाने का अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'इस 'नामदार' के पिता, कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री, ने एक बार कहा था कि जब दिल्ली से 1 रुपया भेजा जाता है, तो गांव तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं. वह कौन सा 'पंजा' था जिसने 1 रुपये को 15 पैसे कर दिया?'

महिला सशक्तिकरण के बारे में क्या कहा?

अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री ने 2025 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भी सराहना की और कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनकी सरकार हमेशा देश की बेटियों के साथ हर संभव तरीके से खड़ी रही है. उन्होंने कहा, 'जब हमने जन धन योजना शुरू की थी, तो कुछ लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया था, लेकिन अब यह महिला सशक्तिकरण का एक स्तंभ बन गई है.' बिहार चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पहला चरण 6 नवंबर को हुआ था, जिसमें 65 प्रतिशत मतदान हुआ था.