menu-icon
India Daily

बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में टूटा रिकॉर्ड, 65.08% मतदान ने रचा इतिहास; जानें कहां कितनी हुई वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ. यह अब तक का सबसे ऊंचा मतदान प्रतिशत है, जिसने 2020 के 57.29 प्रतिशत आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग शांतिपूर्ण माहौल में हुई.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण में टूटा रिकॉर्ड, 65.08% मतदान ने रचा इतिहास; जानें कहां कितनी हुई वोटिंग
Courtesy: Pinterest

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में राज्य ने मतदान का नया इतिहास रच दिया है. बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में कुल 65.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अब तक का यह सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में 57.29 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि लोकसभा चुनाव में 56.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस बार का आंकड़ा सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए बिहार की जनता के लोकतंत्र के प्रति बढ़ते उत्साह को दिखाता है.

पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हुआ था, जिसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. निर्वाचन आयोग ने बताया कि यह चरण शांतिपूर्ण और उत्सवपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. आयोग ने पहले अनुमानित आंकड़ा 64.66 प्रतिशत बताया था, लेकिन अंतिम आंकड़े में यह बढ़कर 65.08 प्रतिशत हो गया. यह वृद्धि बिहार में मतदाताओं की अभूतपूर्व भागीदारी को दर्शाती है.

नीतीश कुमार जनता से क्या की अपील?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान ने बिहार की नई सोच और विकास की दिशा को मजबूत किया है. नीतीश कुमार ने अपील की कि 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण में भी जनता पूरे उत्साह से मतदान करे ताकि राज्य और आगे बढ़ सके.

किस जिले में कितना हुआ वोटिंग?

जिला वार आंकड़ों में मुजफ्फरपुर सबसे आगे रहा, जहां 70.96 प्रतिशत वोटिंग हुई. समस्तीपुर में 70.63 प्रतिशत, मधेपुरा में 67.21 प्रतिशत, वैशाली में 67.37 प्रतिशत, सहरसा में 66.84 प्रतिशत, खगड़िया में 66.36 प्रतिशत, लखीसराय में 65.05 प्रतिशत, मुंगेर में 60.40 प्रतिशत, सीवान में 60.31 प्रतिशत, नालंदा में 58.91 प्रतिशत और पटना में 57.93 प्रतिशत मतदान हुआ.

कब हुई थी सबसे कम वोटिंग?

आयोग के ऐतिहासिक आंकड़ों के अनुसार, 1951-52 के पहले विधानसभा चुनाव में बिहार में सबसे कम 42.6 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार का 65.08 प्रतिशत मतदान न केवल पिछले दो दशकों के आंकड़ों को पार कर गया है बल्कि वर्ष 2000 के 62.67 प्रतिशत मतदान से भी अधिक है. यह नतीजा बताता है कि बिहार की जनता अब पहले से कहीं अधिक राजनीतिक रूप से जागरूक और लोकतांत्रिक भागीदारी के प्रति गंभीर है.