पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नेता शांभवी चौधरी एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा में हैं. वीडियो में उनकी दोनों हाथों की उंगलियों पर वोटिंग की स्याही के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद विपक्षी दलों ने उन पर दो बार मतदान करने का आरोप लगाया. आरजेडी और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मामले में कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पटना जिला प्रशासन ने इस विवाद पर आधिकारिक बयान जारी कर साफ किया है कि सांसद शांभवी चौधरी ने केवल एक बार ही मतदान किया है.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मतदान के बाद शांभवी चौधरी अपने पिता और जेडीयू नेता अशोक चौधरी तथा मां नीता चौधरी के साथ मीडिया के कैमरों के सामने पोज दे रही थीं. इस दौरान उनके दोनों हाथों की उंगलियों पर स्याही के निशान देखे गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और विपक्ष ने इसे चुनावी फर्जीवाड़ा करार दिया. आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि यह चुनावी गड़बड़ी का मामला है और इस पर चुनाव आयोग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
विवाद बढ़ने के बाद शांभवी चौधरी ने खुद सामने आकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि यह एक मानवीय भूल थी. उनके मुताबिक, 'मतदान अधिकारी ने गलती से दाहिने हाथ पर स्याही लगा दी थी. बाद में पीठासीन अधिकारी ने बताया कि स्याही बाएं हाथ पर लगाई जानी चाहिए, इसलिए वहां भी स्याही लगाई गई. लेकिन मैंने सिर्फ एक बार ही वोट डाला है.' उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को राजनीतिक रंग देना गलत है.
सोशल मीडिया पर माननीय सांसद श्रीमती शाम्भवी के मतदान के पश्चात दोनों अंगुली पर स्याही के निशान लगे होने के संबंध में वीडियो प्रसारित हो रहा है। इस संबंध में 182-बाँकीपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र सं.-61 संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी (मुख्य भाग का उत्तरी कमरा) के… https://t.co/WjuyyqVhha
— District Administration Patna (@dm_patna) November 7, 2025Also Read
- बिहार की वोटिंग ने बनाया नया रिकॉर्ड, क्या SIR ने वाकई में बढ़ाई मतदाताओं की भागीदारी? जानें
- बिहार चुनाव के बीच बीजेपी स्टार प्रचारक पवन सिंह की पत्नी ज्योति क्यों मांगने लगी लोगों से पैसे? पोस्ट वायरल
- बिहार चुनाव में बंपर मतदान, 2020 का रिकॉर्ड टूटने से सारे समीकरण धराशायी! NDA-महागठबंधन की धड़कनें बढ़ीं
विवाद बढ़ने पर पटना जिला प्रशासन ने भी आधिकारिक बयान जारी किया. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, यह घटना 182-बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 61, सेंट पॉल्स प्राइमरी स्कूल (बुद्धा कॉलोनी) की है. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मतदान कर्मी से गलती हुई थी, उसने पहले दाहिने हाथ पर स्याही लगा दी और फिर नियम के अनुसार बाएं हाथ पर भी लगाई गई. बयान में कहा गया कि सांसद शांभवी चौधरी का नाम मतदाता सूची में क्रमांक 275 पर दर्ज है और उन्होंने केवल एक बार ही मतदान किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह एक तकनीकी गलती थी, जिसका गलत अर्थ निकाला गया. उन्होंने अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. प्रशासन ने यह भी बताया कि संबंधित मतदान कर्मी को चेतावनी दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो.