menu-icon
India Daily

बिहार में अपराध का तांडव! पटना में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

बिहार की राजधानी पटना में रामकृष्ण नगर के जकरियापुर में अज्ञात हमलावरों ने तृष्णा मार्ट के मालिक को गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना शुक्रवार को दो अन्य गोलीबारी की घटनाओं के बाद हुई. पटना के वेटनरी कॉलेज में एक छात्र और मुजफ्फरपुर में व्यापारी को गोली लगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar Crime News
Courtesy: Pinterest

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति ने एक बार फिर सभी को झकझोर दिया है. रामकृष्ण नगर के जकरियापुर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने तृष्णा मार्ट के मालिक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पूर्वी पटना के पुलिस अधीक्षक ने इस घातक गोलीबारी की पुष्टि की है. यह घटना बिहार में हाल के दिनों में बढ़ती हिंसक अपराधों की सीरिज में एक और कड़ी जोड़ती है. 

यह हत्या उस दिन की दो अन्य सनसनीखेज गोलीबारी की घटनाओं के ठीक बाद हुई, जो शुक्रवार को सामने आई थीं. एक मामले में, पटना के वेटरनरी कॉलेज में एक छात्र को गोली मारी गई, जबकि मुजफ्फरपुर के पास वैशाली जिले में एक मक्का व्यापारी को लूट के दौरान गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. इन घटनाओं ने बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर गोलीबारी की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर किया है, जिससे नागरिकों में दहशत फैल रही है और राज्य प्रशासन से बेहतर सुरक्षा की मांग जोर पकड़ रही है.

वेटरनरी कॉलेज में छात्र पर हमला

गुरुवार शाम को पटना वेटरनरी कॉलेज में क्रिकेट मैच को लेकर छात्रों और बाहरी लोगों के बीच हुए झगड़े के दौरान द्वितीय वर्ष के छात्र मयंक को गोली मार दी गई. मयंक की उंगली में गोली लगी और उन्हें तत्काल इलाज के लिए IGIMS अस्पताल ले जाया गया. उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस घटना से नाराज छात्रों ने कैंपस में बेहतर सुरक्षा की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि इस झड़प में स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया.

मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान व्यापारी घायल

एक अन्य चिंताजनक घटना में, वैशाली जिले के चिकनौता के पास मक्का व्यापारी दीपक शाह को लूटपाट के दौरान गोली मार दी गई. बाइक सवार बदमाशों ने दीपक को घेर लिया और लूट का प्रयास किया. जब उन्होंने विरोध किया, तो बदमाशों ने उनकी छाती में गोली मार दी, जो आर-पार हो गई. मिश्रौलिया के निवासी दीपक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

बढ़ता अपराध, जनता में भय

बिहार, खासकर पटना और आसपास के इलाकों में हिंसक अपराधों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं. नागरिकों और छात्र समुदायों ने त्वरित कार्रवाई और पुलिस की बढ़ी हुई मौजूदगी की मांग की है ताकि सार्वजनिक सुरक्षा और विश्वास बहाल हो सके.