menu-icon
India Daily

झूमके, नथ, मेकअप और रील्स पर सख्त सजा, बिहार महिला पुलिसकर्मियों पर इन चीजों को लेकर लगी सख्त पाबंदी

बिहार पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान गहनों और मेकअप पहनने पर रोक लगा दी है. 8 जुलाई को जारी आदेश में ADG पंकज दारद ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद आया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar Police
Courtesy: Pinterest

Bihar Police: बिहार पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने एक कड़ा आदेश जारी किया है जिसमें महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान गहने और मेकअप पहनने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. 8 जुलाई को जारी किए गए इस आदेश पर कानून और व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पंकज दारद ने साइन किए और साथ ही यह चेतावनी भी दी कि जो इस आदेश का उल्लंघन करेंगे, उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

इस आदेश के तहत सभी महिला पुलिस अधिकारियों कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक को नथ, बालियां, चूड़ियां, हार और अन्य ज्वेलरी पहनने और मेकअप लगाने पर पाबंदी लगाई गई है. यह आदेश तब आया जब सोशल मीडिया पर कुछ महिला पुलिसकर्मियों के वीडियो और फोटो वायरल हुए थे, जिसमें वे पुलिस यूनिफॉर्म में ज्वेलरी पहने और भारी मेकअप लगाए हुए थीं. पुलिस मुख्यालय ने इसे सेवा नियमों का उल्लंघन और पुलिस ड्यूटी की गरिमा और पेशेवरता का उल्लंघन करार दिया.

'ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया...'

ADG पंकज दारद ने कहा, 'ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाना, हथियारों के साथ पोज देना और बूटस्ट्रैप डिवाइस का अधिक उपयोग भी नियमों का उल्लंघन है. इससे पुलिसकर्मियों का ध्यान अपनी ड्यूटी से भटकता है.' पिछले कुछ महीनों में, ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कम से कम 10 महिला कांस्टेबल और अधिकारी निलंबित हो चुकी हैं और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है.

ADG ने दी अनुशासन बनाए रखने की सलाह

हालांकि, यह आदेश केवल महिलाओं तक सीमित नहीं है. पुरुष अधिकारियों को भी यूनिफॉर्म की सही तरीके से देखभाल करने और ड्यूटी के दौरान अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी गई है. ADG पंकज दारद ने कहा, 'यह आदेश पुरुष पुलिसकर्मियों पर भी लागू होगा और उन्हें भी ड्यूटी के दौरान सही तरीके से यूनिफॉर्म पहनने की आवश्यकता होगी'.

इस आदेश ने पुलिस बल में चर्चाओं का माहौल पैदा कर दिया है, लेकिन हर कोई इस पर सहमत नहीं है. एक महिला कांस्टेबल ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, 'यह सच है कि ड्यूटी के दौरान रील्स बनाना गलत है और इसे टाला जाना चाहिए, लेकिन ज्वेलरी और मेकअप पर पाबंदी व्यक्तिगत जीवन में हस्तक्षेप करने जैसा है.' अब बिहार पुलिस मुख्यालय ने साफ किया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस आदेश के पालन पर स्पष्टीकरण लिया जाएगा।