Lok Sabha Election 2024: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. अपने इस यात्रा के जरिए तेजस्वी लोगों के बीच जाकर अपनी उपलब्धियों को बता रहे हैं. लोगों के बीच अपनी उपलब्धियों को बताकर तेजस्वी यादव यह कोशिश कर रहे हैं कि अपनी पार्टी को मजबूत करें. इसी बीच बीजेपी ने आरजेडी और कांग्रेस में सेंध लगा दी है.
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस के 2 और आरजेडी के 1 विधायक को तोड़ ले गए हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव भागलपुर में जनसभा कर रहे थे और कटिहार में क्रिकेट खेल रहे थे और इधर बीजेपी ने खेला कर दिया. सम्राट चौधरी ने कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी प्रसाद गौतम को तो वहीं आरजेडी विधायक संगीता देवी को बीजेपी में शामिल करा लिया है.
बता दें कि अभी हाल में आरजेडी के 3 विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने भी पाला बदल लिया था. सियासी गलियारों में खबर यह भी है कि कांग्रेस के अभी और दो विधायक बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. खबर यह भी है कि आरजेडी के कुछ विधायक भी बीजेपी के संपर्क में हैं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे ही महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था वैसे ही तेजस्वी यादव ने कहा था कि खेला होना बाकी है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारें में इस तरह की खबरे चल रही थी कि तेजस्वी यादव ने बीजेपी और जेडीयू के विधायकों से संपर्क साधा है. जदयू के एक मंत्री ने तो यहां तक कहा दिया था कि उनके विधायकों के पास फोन आ रहे हैं और पैसे का ऑफर दिया जा रहा है. लेकिन तेजस्वी यादव इस खेल में बीजेपी के सामने टिक नहीं पाए. बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव को पार्टी में टूट का डर सता रहा था यही वजह थी कि उन्होंने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले अपने आवास पर रखा था.
बिहार की राजधानी पटना में 3 मार्च को आरजेडी की जन विश्वास महारैली होनी है. इस रैली में राहुल गांधी, लालू यादव और लेफ्ट के तमाम दिग्गज नेता शामिल होने वाले हैं. रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक तरफ पार्टी अपनी तैयारियों में जुट गई है वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के विधायक एक-एक कर पाला बदल रहे हैं. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस के तकरीबन 10 से ज्यादा विधायक अभी भी बीजेपी के संपर्क में हैं. खबर यह भी है कि आरजेडी के भी कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.