menu-icon
India Daily

'पति को चिता पर आग नहीं लगाने देना, दूध के पैसे पर्स से दे देना', बिहार में शिक्षिका ने की आत्महत्या, मिला मार्मिक सुसाइड नोट

बिहार के वैशाली में एक सरकारी शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली. उसने सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी और अंतिम संस्कार पति नहीं, बल्कि तीन महीने की बेटी से कराने की इच्छा जताई.

Anuj
Edited By: Anuj
'पति को चिता पर आग नहीं लगाने देना, दूध के पैसे पर्स से दे देना', बिहार में शिक्षिका ने की आत्महत्या, मिला मार्मिक सुसाइड नोट
Courtesy: Social Media

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से एक बेहद संवेदनशील और भावुक करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाली 30 वर्षीय शिक्षिका ने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद बरामद सुसाइड नोट कई सवाल खड़े कर रहा है.

सुसाइड नोट में महिला ने अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए किसी को जिम्मेदार न ठहराने की बात कही, लेकिन परिवार ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

घर में मिला शव, इलाके में सनसनी

सोमवार रात सेहन गांव में किराए के मकान में रहने वाली प्रिया भारती का शव फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. प्रिया सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी और हाल ही में मां बनी थी. उनकी तीन महीने की बेटी है. अचानक हुई इस घटना से गांव और स्कूल दोनों जगह शोक का माहौल है.

सुसाइड नोट में भावुक अपील

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रिया ने अपने माता-पिता और अन्य लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि वह बीमारी से परेशान थी और खुद अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया. नोट में साफ किया गया कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है और किसी पर कोई केस न किया जाए.

सुसाइड नोट में अंतिम इच्छा

सुसाइड नोट में प्रिया ने अपनी अंतिम इच्छा भी लिखी. उन्होंने कहा कि उनका शव उनके मायके रसूलपुर न ले जाया जाए और अंतिम संस्कार उसी जगह किया जाए. उन्होंने यह भी लिखा कि चिता को उनके पति नहीं, बल्कि उनकी तीन महीने की बेटी जलाए. यह बात पढ़कर हर कोई भावुक हो गया.

दूध के पैसे बकाया होने का जिक्र

नोट में एक बेहद मार्मिक बात यह भी थी कि उन्होंने 5.5 लीटर दूध के पैसे बकाया होने का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि उनके पर्स में पैसे हैं और वहीं से दूध वाले का भुगतान कर दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने मोबाइल फोन पति को देने की बात कही और बताया कि फोन का पासवर्ड पति को पता है.

परिवार के आरोप और पुलिस जांच

हालांकि, सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है, लेकिन प्रिया के मायके वालों ने पति दीपक राज और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि प्रिया ने अपनी मां से इस बारे में शिकायत की थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा लिया है और मामले की जांच जारी है. फिलहाल, परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.