Bihar Assembly Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, EC की टीम घर-घर करेगी नामों की पड़ताल
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करेगा. इससे मतदाता सूची में गड़बड़ियों को दूर किया जा सकेगा और चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष बनेगी. आयोग ने यह कदम उठाया है.

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग (ECI) ने एक बड़ा कदम उठाया है. आयोग अब मतदाता सूची को सटीक और निष्पक्ष बनाने के लिए घर-घर जाकर जांच करेगा. इस प्रक्रिया का उद्देश्य सूची में मौजूद त्रुटियों को दूर करना और चुनाव को पूरी पारदर्शिता से कराना है.
पिछले चुनावों में कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मतदाता सूची को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे. कुछ ने तो निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए सूची में जानबूझकर हेरफेर की गई है. इन आरोपों के बाद आयोग ने यह तय किया है कि इस बार किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे.
घर-घर जाकर होगी पूरी जांच
सूत्रों के मुताबिक, ECI की टीमें हर घर जाकर लोगों के नाम, पते और अन्य जानकारी की पुष्टि करेंगी. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से हटाया या जोड़ा न जाए. यह प्रक्रिया मतदाता सूची को पूरी तरह से सही और अद्यतन बनाएगी.
2004 जैसे संशोधन की तैयारी
यह पहली बार नहीं है जब चुनाव आयोग ऐसा करने जा रहा है. इससे पहले 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले भी ऐसा संशोधन किया गया था, जिसमें अच्छे परिणाम देखने को मिले थे. अब एक बार फिर आयोग उसी सख्ती और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रहा है.
प्रोटोकॉल के तहत होगी कार्रवाई
ECI अधिकारियों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत होगी और हर कदम राजनीतिक दलों की निगरानी में होगा. इसके बावजूद आयोग पर पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं. लेकिन इस बार घर-घर जाकर जांच के फैसले से आयोग मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका को पूरी तरह से खत्म करना चाहता है.
चुनाव में बढ़ेगा भरोसा
इस कदम से जनता में चुनाव प्रक्रिया के प्रति भरोसा बढ़ेगा. जब हर मतदाता को लगेगा कि उसका नाम सुरक्षित है और किसी के साथ अन्याय नहीं हुआ, तो चुनाव में भागीदारी और निष्पक्षता दोनों मजबूत होंगी.
Also Read
- Bihar Viral Marriage News: पति को छोड़ चाची ने भतीजे से रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे; वायरल हुआ वीडियो
- Janaki Mandir: सीता माता के जन्मस्थान पर बनेगा 'जानकी मंदिर', मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शेयर किया मंदिर का डिजाइन
- 'ड्रामा मच कीजिए, खुलकर बोलिए CM बनना है', चिराग पासवान की बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा पर तेजस्वी यादव का तंज