Bihar Viral Marriage News: बिहार के जमुई जिले से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है. सिकेरिया गांव की रहने वाली 24 वर्षीय आयुषी कुमारी ने अपने पति विशाल कुमार दुबे और तीन साल की मासूम बेटी को छोड़कर अपने ही देवर के बेटे यानी भतीजे सचिन दुबे से शादी कर ली. दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आयुषी की शादी कुछ साल पहले विशाल दुबे से हुई थी और वह पटना की रहने वाली है. आयुषी और सचिन के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था. सचिन पड़ोस में ही रहता था, जिससे नजदीकियां बढ़ती गईं. मोबाइल पर बातचीत और लगातार मिलने-जुलने से दोनों का रिश्ता गहराता गया.
जब विशाल को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया. घर में झगड़े शुरू हो गए और मामला थाने से लेकर कोर्ट तक पहुंच गया. विशाल ने पत्नी आयुषी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी और तलाक की अर्जी भी दाखिल की. लेकिन कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही आयुषी प्रेमी सचिन के साथ फरार हो गई.
Bihar- चाची और भतीजा ने कर ली शादी ..!
— Prince Gupta ( Journalist ) (@Broudprince) June 21, 2025
#बिहार के # #जमुई जिला में रिश्ते में लड़की चाची तो लड़का भतीजा को लड़की का पहला पति ने मंदिर में ले जा कर शादी करवा दिया ..#Shadi #Bihar #Jamui #jamuinnews pic.twitter.com/GmFBFSCBIO
पांच दिन तक गायब रहने के बाद दोनों गांव लौटे और मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद सचिन ने आयुषी की मांग में सिंदूर भरा और उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया. आयुषी ने कहा, 'मुझे अपने पहले पति से प्रताड़ना मिल रही थी, इसलिए मैंने सचिन को चुना. मेरी बेटी अपने बायोलॉजिकल पिता के पास ही रहेगी.'
सचिन ने भी स्वीकार किया, 'हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और अब शादी करके बेहद खुश हैं.' आयुषी के पूर्व पति विशाल ने साफ कहा, 'अब मुझे इस रिश्ते से कोई मतलब नहीं है. वह जहां और जैसे रहे, मुझे कोई आपत्ति नहीं. मैं अब उसे दोबारा स्वीकार नहीं करूंगा.'