menu-icon
India Daily

'शराब पीकर आए हो, नहीं ये महुआ है...', वीडियो में देखें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को RJD उम्मीदवार ने दिया गजब का रिप्लाई

बिहार के लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और आरजेडी एमएलसी अजय कुमार सड़क पर भिड़ गए. दोनों ने एक-दूसरे पर शराब पीने और हार के डर से हंगामा करने के आरोप लगाए. मामला चुनावी गर्मी बढ़ा गया.

Anubhaw Mani Tripathi
'शराब पीकर आए हो, नहीं ये महुआ है...', वीडियो में देखें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को RJD उम्मीदवार ने दिया गजब का रिप्लाई
Courtesy: x/@PTI_News

लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच लखीसराय में गुरुवार को राजनीतिक गरमाहट अपने चरम पर पहुंच गई, जब राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधान परिषद सदस्य अजय कुमार आमने-सामने भिड़ गए. सड़क पर हुई इस तीखी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

घटना उस समय हुई जब उपमुख्यमंत्री सिन्हा मतदान के दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी का आमना-सामना अजय कुमार की गाड़ी से हुआ, जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच शब्दों की जंग शुरू हो गई.

'गुंडे बूथ कैप्चर करना चाहते'- विजय सिन्हा  

विजय सिन्हा ने अजय कुमार पर आरोप लगाया कि वे दारू पीकर मतदान केंद्र पर हंगामा कर रहे थे. मीडिया कर्मियों के सामने उन्होंने कहा, “दारू पीकर कैसे मुंह महक रहा है तुम्हारा… शर्म करो.” वहीं, अजय कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय सिन्हा चुनाव हारने के डर से बौखलाए हुए हैं. उन्होंने कहा, “इनको पता है कि ये चुनाव हार चुके हैं, इसलिए गुस्से में हैं. इनके गुंडे बूथ कैप्चर करना चाहते हैं, मगर जनता सब देख रही है.”

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक होती रही और मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मीडिया कैमरों के सामने हुई यह बहस चुनावी माहौल में बड़ी राजनीतिक सुर्खी बन गई.

यह विवाद उस समय सामने आया जब कुछ घंटे पहले ही विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके काफिले पर पत्थर और अन्य वस्तुएं फेंकी गईं. सिन्हा ने इस घटना के लिए भी आरजेडी समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विपक्षी दल “अत्यंत पिछड़े वर्गों के मतदाताओं को डराने की कोशिश” कर रहा है.

14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे नतीजे

विजय सिन्हा ने कहा, “ये आरजेडी के गुंडे हैं. एनडीए सत्ता में आ रही है, इसलिए अब इनकी बौखलाहट बढ़ गई है. खोरियारी गांव के बूथ नंबर 404 और 405 पर हमारे एजेंट को वोट डालने नहीं दिया गया. उनकी गुंडागर्दी देखिए.”

चुनाव आयोग ने लखीसराय में हुई घटनाओं का संज्ञान लिया है और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और कहा है कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी है.

दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. लखीसराय की यह घटना बताती है कि बिहार का चुनावी मैदान कितना गर्म है और नेताओं के बीच जुबानी तकरार अब सड़कों पर उतर आई है.