menu-icon
India Daily

'जयचंदवा भी बैठा है…’ तेज प्रताप ने एक बार फिर तेजस्वी-संजय यादव पर कसा तंज

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच तकरार का दौर जारी है' चुनावों के बीच एक दूसरे पर तंज कसना और तेज हो गया है' एक पब्लिक इंटरव्यू में भी लगातार तेजस्वी पर तीखे वार किए हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Tej Pratap Yadav India Daily
Courtesy: Pinterest

बिहार: तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच तकरार जारी है. बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान दोनों भाई एक-दूसरे का विरोध करते नजर आ रहे हैं., न सिर्फ अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में एक-दूसरे के खिलाफ प्रचार किया है, बल्कि तेज प्रताप ने सार्वजनिक सभाओं और इंटरव्यू में भी लगातार तेजस्वी पर तीखे वार किए हैं. इस बीच तेज प्रताप ने तेजस्वी के एक सहयोगी पर तंज कसा है.

तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के सहयोगी संजय यादव को निशाने पर लिया है. बता दें कि संजय तेजस्वी के करीबी सलाहकार और राजनीतिक रणनीतिकार हैं. तेज प्रताप ने अपने सार्वजनिक भाषणों में अक्सर संजय को जयचंद कहा है, जिन्हें नहीं पता है, उन्हें बता दें कि यह एक ऐसा शब्द है, जो गद्दार के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

वायरल हुआ तेज प्रताप का एक वीडियो:

यूट्यूबर समदिश भाटिया के चैनल अनफिल्टर्ड बाय समदिश पर तेज प्रताप का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें तेज प्रताप अपनी कैंपेन बस के अंदर बैठे हैं. इसी दौरान उन्हें एक हेलीकॉप्टर पास में दिखाई देता है. उस हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव और संजय यादव बैठे हैं. हेलीकॉप्टर देखकर तेज प्रताप हैरान रह जाते हैं और अपने असिस्टेंट से कहते हैं- अरे, इसमें तो जयचंदवा भी बैठा हुआ है.

वीडियो में, तेज प्रताप का सहयोगी उन्हें कहता है, ‘सर, वह तेजस्वी का हेलीकॉप्टर है, उसके पास मत जाइए.. तेज प्रताप तुरंत जवाब देते हैं, ‘वह तेजस्वी का हेलीकॉप्टर नहीं है; वह सिर्फ एक यात्री है’. फिर वह मजाक में अपने सहयोगी से पूछते हैं, तो, तुम किस टीम में हो?. सहयोगी तुरंत जवाब देता है, ‘मैं आपकी टीम में हूं, सर.. फिर तेज प्रताप हंसते हैं और कहते हैं कि उन्हें सिर्फ अपनी टीम के बारे में बात करनी चाहिए.

दोनों भाइयों के बीच दुश्मनी का दौर:

विधानसभा चुनावों को लेकर दोनों भाइयों के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. दोनों रैलियों के एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. यादव भाइयों की इस लड़ाई ने बिहार की राजनीति में काफी हलचल मचा दी है. बता दें कि जहां तेजस्वी चुनावों में अपने गठबंधन को लीड करने पर फोकस कर रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप के अप्रत्याशित बयान लगातार ध्यान खींच रहे हैं.