बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज की वोटिंग जारी है. करीब 3.75 करोड़ वोटर 18 जिलों की 121 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा. बता दें कि वोटिंग 45,341 बूथों पर हो रही है. कई मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे वोटिंग सुचारू रूप से हो पाए.
एनडीए से ये मंत्री लड़ रहे चुनाव: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है. इस बार एनडीए से 15 मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें 10 बीजेपी के हैं और 5 जेडीयू के हैं. इनमें तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, सराय रंजन से विजय कुमार चौधरी और भोरे से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शामिल हैं.
इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसे एक अहम सीट माना जा रहा है. उनका लक्ष्य लगातार तीसरी बार जीत हासिल करना है. बता दें कि इनका मुकाबला बीजेप के सतीश कुमार से है. बता दें कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब इस दौड़ से पीछे हट गए हैं.
तेजस्वी के बड़े भाई, तेज प्रताप यादव भी अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के तहत वैशाली जिले के महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव को कई विवादों के चलते आरजेडी से निकाल दिया था. इससे यह चुनाव उनके राजनीतिक अस्सित्व की परीक्षा लेता दिखाई दे रहा है.
तारापुर में, बीजेपी के सम्राट चौधरी का मुकाबला आरजेडी के अरुण कुमार साह से है. वहीं लखीसराय में, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा लगातार चौथी जीत की तलाश में हैं. मोकामा की बात करें तो जेडीयू के बाहुबली अनंत सिंह का मुकाबला आरेजडीकी वीणा देवी से है, जो डॉन से नेता बने सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. बता दें कि दोनों ही भूमिहार समुदाय के हैं. इस चुनाव में लोक गायिका मैथिली ठाकुर (बीजेपी, अलीनगर), भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (आरजेडी, छपरा), और गायक रितेश पांडे (जन सुराज, करगहर) भी शामिल हैं.