menu-icon
India Daily

'मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ', तेज प्रताप ने भतीजे पर लुटाया प्यार

राजश्री ने कोलकाता के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है.लालू यादव ने वीडियो कॉल पर अपने पोते को देखा. तेजस्वी इसके पहले बेटी के पिता बने थे. 2023 में पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Tej Pratap
Courtesy: Social Media

लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दोबारा पिता बने हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. परिवार की और समर्थकों ने बधाई दी है, लेकिन तेज प्रताप यादव कही नहीं दिख रहे थे. कुछ समय पहले तेज प्रताप यादव ने भी अपने छोटे भाई को बधाई दी है. 

तेज प्रताप से लालू परिवार नाराज चल रहा है. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा, श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.

राजश्री ने कोलकाता के अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है.लालू यादव ने वीडियो कॉल पर अपने पोते को देखा. तेजस्वी इसके पहले बेटी के पिता बने थे. 2023 में पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था. दोनों की शादी 2021 में हुई थी. दोनों ने लव मैरिज शादी की थी.