Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी माहौल गर्म हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर तीखा तंज कसा है. लालू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा!' इस बयान के जरिए लालू ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर निशाना साधा है.
लालू का यह तंज बिहार के विकास और औद्योगिक नीतियों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला है. उनका इशारा इस ओर था कि बीजेपी बिहार में वोट तो लेना चाहती है, लेकिन बड़े निवेश और औद्योगिक प्रोजेक्ट्स गुजरात को दिए जा रहे हैं. लालू ने यह भी संदेश देने की कोशिश की कि बिहार की जनता ऐसी नीतियों को स्वीकार नहीं करेगी.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 5, 2025
इसके साथ ही लालू ने बीजेपी पर बिहारियों के साथ भेदभाव का आरोप भी लगाया. हाल ही में पीएम मोदी की मां के अपमान को लेकर हुए विवाद पर भी लालू ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार के लोगों के साथ गलत व्यवहार करती है और अब वह इसका जवाब देगी. यह बयान बिहार की राजनीति में नया रंग ला सकता है, क्योंकि लालू की बातें उनके समर्थकों में जोश भरने का काम कर रही हैं.
बिहार में गरमाई सियासत
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए रणनीतियां बना रहे हैं. लालू यादव का यह बयान न केवल बीजेपी के खिलाफ हमला है, बल्कि बिहार के लोगों में क्षेत्रीय अस्मिता को जगाने की कोशिश भी है. अब देखना यह है कि इस तंज का जवाब बीजेपी कैसे देती है और क्या यह मुद्दा चुनाव में बड़ा रूप लेता है. लालू के इस बयान ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है. उनके समर्थक इसे बिहार के हक की बात बता रहे हैं, जबकि बीजेपी कार्यकर्ता इसे राजनीतिक नौटंकी करार दे रहे हैं. बिहार की सियासत में यह तंज कितना असर डालेगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा.