menu-icon
India Daily

Bihar Suicide Case: इंटरकास्ट शादी की ऐसी सजा! “अलविदा” पोस्ट कर जोड़े ने दी जान, क्षेत्र में मचा हड़कंप

बिहार के बेगूसराय जिले में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाले एक युवा जोड़े ने आत्महत्या कर ली. शादी के आठ महीने बाद लड़के ने फेसबुक पर “अलविदा” लिखकर फांसी लगा ली, जबकि लड़की मृत अवस्था में मिली.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Bihar lover couple
Courtesy: Social Media

Bihar Suicide Case: बिहार के बेगूसराय जिले के बहादुरपुर गांव में एक युवा अंतरजातीय प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. शादी के महज आठ महीने बाद यह दुखद घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. शुबहम कुमार (19) और मुन्नी कुमारी (18) की लाश उनके घर में मिली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को हुई इस घटना से पहले शुबहम ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा की और सिर्फ एक शब्द लिखा  “अलविदा”. यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक है.

परिवार की मर्जी के खिलाफ की शादी

पुलिस के अनुसार, शुबहम और मुन्नी की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और अक्टूबर 2024 में उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी कर ली लेकिन लड़की के परिवार ने इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया.

जबरदस्ती ले गए घर 

शादी के बाद मुन्नी के परिवार ने एक पंचायत बुलाई जिसमें मुन्नी की मांग का सिंदूर स्प्राइट से धुलवाया गया और उसे जबरदस्ती घर ले जाया गया. हालांकि, दिसंबर 2024 में शुबहम और मुन्नी दोबारा साथ आ गए और बहादुरपुर में रहने लगे. स्थानीय लोगों और परिवारजनों का कहना है कि उनके बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं था.

फांसी पर लटका मिला शव

घटना वाले दिन घरवाले किसी बच्चे के इलाज के लिए बाहर गए थे. जब वे वापस लौटे तो देखा कि घर अंदर से बंद था, जिसके बाद खिड़की से झांकने पर देखा गया कि शुबहम फांसी पर लटका हुआ था और मुन्नी बिस्तर पर मृत पड़ी थी.

खुद को लगाई फांसी 

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. डिप्टी एसपी आनंद पांडे और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. प्रारंभिक जांच में संदेह है कि पहले मुन्नी ने आत्महत्या की और शुबहम ने उसे बिस्तर पर रखने के बाद खुद को फांसी लगा ली. डिप्टी एसपी ने कहा कि शुबहम और मुन्नी की लाशें बरामद की गई हैं. जांच जारी है. पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.