menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव से पहले नीतिश कुमार का बड़ा ऐलान, आशा और ममता कार्यकर्ताओं को मिलेगी ज्यादा राशि

नीतिश कुमार का कहना है, नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nitish Kumar

CM Nitish Kumar Nig Announcement: बिहार चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से सरकार ने हेल्थ सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ सर्विसेज को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

इसी भूमिका को ध्यान में रखते हुए और ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ सर्विसेज को और बेहतर बनाने के लिए यह ऐलान किया जा रहा है. आशा और ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि की जा रही है. 

अब कार्यकर्ताओं को कितनी मिलेगी मानदेय राशि: 

आशा कार्यकर्ताओं को अब 1000 रुपये की जगह 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे. वहीं, ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इस वृद्धि से उनका मनोबल बढ़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ सर्विसेज और मजबूत होंगी.

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया है कि इस फैसले से आशा और ममता कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा, जिससे गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी. यह कदम इन कार्यकर्ताओं की जिंदगी को बेहतर बनाएगा और साथ ही बिहार के दूर-दराज के इलाकों में लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. सरकार का यह फैसला दिखाता है कि वह स्वास्थ्य क्षेत्र में मेहनत करने वाले लोगों के प्रति पूरी तरह समर्पित है.