menu-icon
India Daily

Bihar Police Exam 2025: बिहार पुलिस भर्ती का बिगुल बजा! 16 लाख उम्मीदवारों के लिए शुरू हुई कांस्टेबल परीक्षा, जानें जरूरी बातें

परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा विश्लेषण (Analysis) और आंसर की जारी की जाएगी. कोचिंग संस्थानों और परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया के आधार पर पेपर का स्तर कैसा रहा, यह भी बताया जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bihar Police Admit Card 2025
Courtesy: Pinterest

Bihar Police Exam 2025: अगर आपने बिहार पुलिस कांस्टेबल की तैयारी की है, तो अब वक्त आ गया है मैदान में उतरने का. 16 जुलाई से बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जो पूरे राज्य में 6 चरणों में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी पाने का. इस बार परीक्षा का स्तर और प्रक्रिया दोनों ही सख्त और व्यवस्थित रखी गई है.

उम्मीदवारों के लिए कड़ी गाइडलाइंस तय की गई हैं, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा हो सके. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं या आपके घर-परिवार से कोई परीक्षा दे रहा है, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी.

जानें एडमिट कार्ड और परीक्षा का शेड्यूल

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड csbc.bihar.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है. बिना एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी के किसी को भी परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो भी लानी होंगी.

परीक्षा का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को होगा. हर परीक्षा दिन सिर्फ एक ही पाली में परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक होगी, लेकिन रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे तय किया गया है. 10:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.

ये चीजें ना लेकर जाएं एग्जाम सेंटर

सख्त नियमों के तहत परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, नोट्स, पर्स, वॉलेट या किसी भी तरह की लिखित सामग्री साथ ले जाने की अनुमति नहीं है. एग्जाम हॉल में सिर्फ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और पासपोर्ट साइज फोटो की ही अनुमति है.

एग्जाम सेंटर पर पहचान सत्यापन और बायोमेट्रिक जांच भी की जाएगी. इसलिए समय पर पहुंचना और निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है, वरना लाखों उम्मीदवारों की भीड़ में से आपका नंबर निकलना मुश्किल हो सकता है.

आंसर की, एनालिसिस और रिजल्ट की पूरी जानकारी यहां

परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा विश्लेषण (Analysis) और आंसर की जारी की जाएगी. कोचिंग संस्थानों और परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया के आधार पर पेपर का स्तर कैसा रहा, यह भी बताया जाएगा.

CSBC द्वारा ऑफिशियल आंसर की आने के बाद उम्मीदवार चाहें तो निर्धारित समय में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. रिजल्ट और कटऑफ से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सीएसबीसी वेबसाइट और करियर पोर्टल्स पर नजर बनाए रखनी चाहिए.