menu-icon
India Daily

MCC ने राज्य और अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए जारी किया नीट यूजी कांउसिलिंग शेड्यूल, इस दिन से शुरू हो रहा रजिस्ट्रेशन

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 के लिए राज्य कोटा, अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू), डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए काउंसलिंग टाइम टेबल की घोषणा कर दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NEET UG counselling schedule
Courtesy: x

NEET UG counselling schedule: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 के लिए राज्य कोटा, अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू), डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए काउंसलिंग टाइम टेबल की घोषणा कर दी है. यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और अंतिम स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल हैं. मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए यह टाइम टेबल अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस लेख में हम नीट यूजी 2025 काउंसलिंग की पूरी जानकारी, तिथियों और आवश्यक दिशा-निर्देशों को विस्तार से प्रस्तुत कर रहे हैं.

इस साल नीट यूजी 2025 का परिणाम 14 जून 2025 को घोषित हुआ था. इसके बाद स्नातक चिकित्सा कक्षाएं 1 सितंबर 2025 से शुरू होंगी. सभी श्रेणियों में मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है. छात्रों को समय पर पंजीकरण और दस्तावेज सत्यापन सुनिश्चित करना होगा ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके.

काउंसलिंग प्रक्रिया: राउंड-वाइज समय-सारिणी

नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया को चार राउंड में विभाजित किया गया है.

राउंड 1

  1. राज्य कोटा: 21 जुलाई से 30 जुलाई 2025  
  2. एआईक्यू/डीम्ड/केंद्रीय संस्थान: 30 जुलाई से 6 अगस्त 2025  
  3. जॉइनिंग की अंतिम तिथि: 6 अगस्त (राज्य), 12 अगस्त (एआईक्यू)  
  4. सत्यापन तिथियां: 7-8 अगस्त (एमसीसी), 13-14 अगस्त (राज्य)

राउंड 2

  1. राज्य कोटा: 12 अगस्त से 20 अगस्त 2025  
  2. एआईक्यू/डीम्ड संस्थान: 19 अगस्त से 29 अगस्त 2025  
  3. जॉइनिंग की अंतिम तिथि: 29 अगस्त (राज्य), 4 सितंबर (एआईक्यू)  
  4. सत्यापन तिथियां: 30 अगस्त से 1 सितंबर (एमसीसी), 5-6 सितंबर (राज्य)

राउंड 3

  1. राज्य कोटा: 3 सितंबर से 10 सितंबर 2025  
  2. एआईक्यू/डीम्ड संस्थान: 9 सितंबर से 18 सितंबर 2025  
  3. जॉइनिंग की अंतिम तिथि: 18 सितंबर (राज्य), 23 सितंबर (एआईक्यू)  
  4. सत्यापन तिथियां: 19-21 सितंबर (एमसीसी), 24 सितंबर (राज्य)

स्ट्रे वैकेंसी राउंड

  1. राज्य कोटा: 22 सितंबर से 26 सितंबर 2025  
  2. एआईक्यू/डीम्ड संस्थान: 25 सितंबर से 29 सितंबर 2025  
  3. अंतिम जॉइनिंग तिथि: 3 अक्टूबर 2025

काउंसलिंग के दौरान कार्य दिवस

एमसीसी ने स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सभी शनिवार, रविवार और राजपत्रित छुट्टियों को कार्य दिवस माना जाएगा. यह निर्णय प्रक्रिया में किसी भी देरी या व्यवधान को रोकने के लिए लिया गया है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय-सारिणी का सख्ती से पालन करें. छात्रों को नियमित रूप से एमसीसी और संबंधित राज्य परामर्श प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपडेट्स, दस्तावेज सत्यापन निर्देश, विकल्प भरने और सीट आवंटन सूची की जानकारी जांचनी चाहिए.