menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव के बीच बीजेपी स्टार प्रचारक पवन सिंह की पत्नी ज्योति क्यों मांगने लगी लोगों से पैसे? पोस्ट वायरल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान हो गया है. इसी बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह QR कोड़ शेयर कर रही हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
बिहार चुनाव के बीच बीजेपी स्टार प्रचारक पवन सिंह की पत्नी ज्योति क्यों मांगने लगी लोगों से पैसे? पोस्ट वायरल
Courtesy: pinterest

आज यानी बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हुआ है. जबकि रोहतास जिले की काराकाट सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा. इस बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह सुर्खियों में हैं. वे काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. ज्योति ने घर-घर जाकर प्रचार तो शुरू कर दिया है, लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि आर्थिक तंगी के कारण अभियान चलाना मुश्किल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर एक भावुक अपील जारी करते हुए उन्होंने लोगों से मदद मांगी है. ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे UPI QR कोड दिखाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा- 'आंचल फैलाए आपके द्वार पर खड़ी हूं. राम और कृष्ण जैसे अवतारियों को भी समाज ने बहुत कुछ सहना पड़ा. मैं तो एक साधारण महिला हूं, जो कई दर्द झेल चुकी हूं, फिर भी कुछ लोग मेरे आंसुओं को नाटक बताते हैं.' 

ज्योति ने आगे कहा कि उन्हें जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, लेकिन चुनावी खर्चे उठाने के लिए सहयोग चाहिए. उन्होंने बैंक डिटेल्स और QR कोड साझा कर अपील की कि 'जितना हो सके, इतना ही भेज दें, यह जनता की लड़ाई है, जनता के पैसे से ही जीतेगी.' यह पहली बार नहीं है जब ज्योति ने ऐसी अपील की. कुछ हफ्ते पहले भी उन्होंने इसी तरह मदद मांगी थी, लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर दी.

'बेटी के रूप में आपसे मदद मांग रही'

नामांकन के समय ज्योति ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 18 लाख रुपये है, जो चुनावी खर्चों के लिए नाकाफी है. निर्दलीय उम्मीदवार होने के कारण उन्हें किसी पार्टी का फंडिंग सपोर्ट नहीं मिल रहा. ज्योति ने कहा- 'मैं काराकाट की बेटी हूं. पिछले कई सालों से इलाके के सुख-दुख में साथ रही हूं. आज बेटी के रूप में आपसे मदद मांग रही हूं.' 

पवन सिंह और ज्योति की शादी में चल रहा तनाव!

ज्योति सिंह का राजनीति में कदम रखना उनके निजी जीवन से जुड़े विवादों के बीच आया है. पवन सिंह और ज्योति की शादीशुदा जिंदगी में लंबे समय से तनाव चल रहा है. ज्योति ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें पारिवारिक बहिष्कार और संपत्ति बंटवारे की मांग शामिल थी. उन्होंने 30 करोड़ रुपये की गुजारा भत्ता मांगा था. पवन ने इन दावों का खंडन किया और कहा कि वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रहे हैं. मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.