पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूरी तस्वीर साफ हो चुकी है. एनडीए गठबंधन ने 200 से अधिक सीटें जीतकर बड़ी सफलता हासिल की है, जबकि महागठबंधन 50 सीटों के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया.
कुछ उम्मीदवारों ने लाखों वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, तो कुछ सीटों पर मुकाबला इतना कड़ा रहा कि जीत का फैसला सिर्फ कुछ वोटों से हुआ. इन सीटों पर वोटों की गिनती देर रात तक चली और हर वोट की कीमत समझ में आई.
बिहार चुनाव में सबसे कम वोटों के अंतर से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड जेडीयू के उम्मीदवार रामचरण साह के नाम रहा. वे संदेश विधानसभा सीट पर महज 27 वोटों से विजयी हुए.
रामचरण साह को कुल 80,598 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के दीपू सिंह को 80,571 वोट ही मिल सके. यहां जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार राजीव रंजन राज ने 6,040 वोट लेकर वोटों को बांटने का काम किया, जिससे मुकाबला और रोचक हो गया.
दूसरे नंबर पर अगिआंव सीट है, जहां बीजेपी के महेश पासवान ने सिर्फ 95 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्हें 69,412 वोट प्राप्त हुए और उन्होंने सीपीआई (एमएल) के शिव प्रकाश रंजन को हराया.
बलरामपुर सीट पर एलजेपी (रामविलास) की संगीता देवी ने 389 वोटों के मामूली अंतर से सफलता पाई. संगीता देवी को 80,459 वोट मिले और उन्होंने एआईएमआईएम के मोहम्मद आदिल हुसैन को मात दी.