menu-icon
India Daily

'टूट' की कगार पर कांग्रेस', बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी का तीखा हमला

बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस में संभावित टूट का दावा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर बढ़ती नाराजगी और बदलती राजनीतिक दिशा जल्द बड़े विभाजन का कारण बन सकती है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
'टूट' की कगार पर कांग्रेस', बिहार में NDA की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी का तीखा हमला
Courtesy: social media

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को मिली भारी विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सबसे तीखा राजनीतिक हमला बोला है. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के भीतर असंतोष तेजी से बढ़ रहा है और पार्टी 'टूट की कगार' पर है. 

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब 'मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस' के एजेंडे पर चल रही है, जिससे उसके भीतर एक नया गुट तैयार हो रहा है, जो नेतृत्व से असहमत है.

कांग्रेस में बढ़ रहा असंतोष

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में NDA की जीत केवल परिवर्तन का संकेत नहीं, बल्कि कांग्रेस के भीतर गहराते संकट की तरफ भी इशारा है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी का एजेंडा अब सीमित हो गया है, जिसके कारण उसके अपने नेता भी असहज महसूस कर रहे हैं. मोदी के अनुसार, कांग्रेस में एक अलग धड़ा आकार ले रहा है जो नई दिशा और नेतृत्व की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह असंतोष किसी बड़े विभाजन का संकेत दे रहा है.

प्रधानमंत्री ने किया तीखा हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि आज पार्टी 'MMC - मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस' बन चुकी है. उनके मुताबिक, कांग्रेस की राजनीति अब नकारात्मक एजेंडे के इर्द-गिर्द सिमट गई है, जिससे उसके कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह दिशा उसके सहयोगियों के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर रही है. मोदी के अनुसार, पार्टी का व्यवहार न केवल जनता बल्कि उसके साथ खड़ी पार्टियों को भी नुकसान पहुंचा रहा है.

छह राज्यों में लगातार हार पर कांग्रेस पर सवाल

मोदी ने कांग्रेस के चुनावी प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी 2024 के बाद से छह राज्यों में एक भी चुनाव नहीं जीत सकी. उन्होंने पूछा कि ऐसी स्थिति में कांग्रेस अपने सहयोगियों या जनता का भरोसा कैसे जीत सकती है. प्रधानमंत्री के अनुसार, बार-बार की हार इस बात का संकेत है कि कांग्रेस न तो दिशा तय कर पा रही है और न ही संगठन को मजबूत कर पा रही है. उन्होंने कहा कि यह अस्थिरता गठबंधन राजनीति के लिए भी खतरा बनती जा रही है.

कांग्रेस पर 'परजीवी राजनीति' का आरोप

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की तुलना 'परजीवी पार्टी' से की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगियों के वोट बैंक पर निर्भर रहकर ही वापसी करना चाहती है, पर यही उसकी कमजोरी भी है. मोदी ने चेतावनी दी कि पार्टी अपने साथियों को भी नुकसान पहुंचाती है और इसलिए उसके गठबंधन साथी अब सावधान हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस एक ऐसा बोझ बन चुकी है, जिससे पार्टियां दूरी बनाना चाहेंगी.

बिहार परिणाम को बताया विकास की जीत

मोदी ने कहा कि NDA की जीत विकास, सुशासन और जनकल्याण की नीतियों की जीत है. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें और चुनाव आयोग को अपमानित किया, लेकिन जनता ने नकारात्मक राजनीति को नकार दिया. उनके अनुसार, जनता ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि देश को सकारात्मक और स्थिर सरकार चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के नतीजे कांग्रेस और RJD के बीच भविष्य के टकराव को और उभार देंगे.