menu-icon
India Daily

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सीटों के परिणाम जारी, बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी किसे कितनी सीटें हुईं नसीब

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा की सभी सीटों के परिणाम जारी कर दिए हैं. यहां आप जान सकते हैं कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं...

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
bihar india daily
Courtesy: ani

चुनाव आयोग ने देर रात बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के परिणाम जारी कर दिए. इन चुनावों में जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. इन चुनावों में एनडीए ने प्रचंड जीत दर्ज की है. वहीं महागठबंधन पूरी तरह से धराशायी हो गया.

चुनावों में बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोजपा (RV) को 85, हम (S) को 5, आरएलएम को 4 सीटों पर जीत मिलीं. यानी एनडीए को कुल 202 सीटों पर जीत मिली.

34 सीटों पर सिमटा महागठबंधन

वहीं  आरजेडी के खाते में 25 सीटें गईं.  कांग्रेस-6, भाकपा  (माले) लिबरेशन-2, माकपा-1. यानी महागठबंधन 34 सीटों पर ही सिमट गया.

अन्य दलों का हाल

अन्य दलों की बात करें तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी  AIMIM ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं मायावती की पार्टी बसपा ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की और आईआईपी ने भी 1 सीट पर जीत का परचम लहराया.

सीएम चेहरे पर सब की नजर

चुनाव परिणाम आने के बाद अब सब की नजर मुख्यमंत्री पद पर हैं. हालांकि बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया था कि बिहार में जीत के बाद नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे, लेकिन विपक्ष के द्वारा यह दावा किया गया था कि बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम नहीं बनाएगी. ऐसे में लोगों की उत्सुकता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि आखिर बिहार का अगला सीएम कौन होगा.

मुश्किल से जीते तेजस्वी

इस चुनाव में सबसे रोमांचक मुकाबला राघोपुर सीट पर हुआ.  महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहे लालू यादव के बेटे तेजस्वी बड़ी मुश्किल से अपनी सीट बचा पाए. शुरुआती रुझानों में वह अपने प्रदिद्वद्वी से पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरकार उनन्होंने 14,532 वोटों से जीत दर्ज की. राघोपुर सीट पर बीजेपी के सतीश कुमार ने तेजस्वी को कड़ी टक्कर दी. बता दें कि सतीश कुमार ने 2010 में राघोपुर सीट से राबड़ी देवी को हराया था.