Bihar Election: बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की सूची आनी शुरू हो गई है. इसी क्रम में अब CPI (ML) ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. बता दें कि महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग का पेंच सुलझा नहीं है और उससे पहले ही महागठबंधन की सहयोगी दल भाकपा माले ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाकपा माले का ये कदम प्रेशर पॉलिटिक्स के तौर पर देखा जा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाकपा माले ने जिन सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें कई ऐसे क्षेत्र शामिल हैं जिन पर राजद (RJD) और कांग्रेस की भी नजर थी. वही माले ने अपने सिटिंग विधायकों को दोबारा टिकट देकर संगठन के भीतर एकता का संदेश दिया है. पालीगंज, डुमराव, घोसी, अरवल, तरारी, दरौली, अगिआंव, बड़कागांव, फुलवरिया, आरा, मंझी, सिकटा, करहगर, डुमरिया, झाझा, मोकामा, मधुबन और परबतिया सीट से पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
गौरतलब है कि जिन सीटों से भाकपा माले ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, उनमें से कई सीटें परंपरागत रूप से वाम दलों का गढ़ मानी जाती हैं. पार्टी ने अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है और उन्हें फिर से मैदान में उतारा है. पालीगंज से संदीप सौरभ, घोसी से रामबली सिंह यादव, और डुमराव से अजीत कुशवाहा जैसे नाम पहले ही सामने आ चुके हैं. वहीं, मांझी से डॉ. सत्येन्द्र यादव के नाम की घोषणा के बाद से ही गठबंधन में हलचल मच गई है.
#BiharElection2025 | CPI(ML) releases a list of 18 candidates. pic.twitter.com/5UViovhN2P
— ANI (@ANI) October 14, 2025
सीट शेयरिंग से पहले ही भाकपा माले द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करना ये दर्शाता है कि सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में आम सहमति नहीं बन पा रही है. ख़बरों की मानें तो कई ऐसी सीटें हैं जिन पर RJD और माले दोनों दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बातचीत में देरी के चलते माले ने अपने प्रत्याशियों का नाम पहले ही घोषित कर दिया. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह कदम गठबंधन के भीतर दबाव की राजनीति के रूप में देखा जा रहा है.