Bihar Election: बिहार के मिथिला से निकलकर दुनिया भर में अपनी गायकी से धूम मचाने वाली मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चुनावी ताल ठोकने को लेकर पूरी तरह से तैयार है. आज मंगलवार को वो आधिकारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गई ,जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन्हें दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारने का फुलप्रूफ प्लान भी बीजेपी ने तैयार कर लिया है. वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगी? अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है.
दरअसल, मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने और विधानसभा का चुनाव लड़ने की अटकलें तब से लगनी शुरू हुई, जब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने 5 अक्टूबर को उनसे मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. मैथिली ने खुद भी मीडिया के सामने आकर कहा था कि हम एनडीए के समर्थन में हैं और हमेशा से बीजेपी मेरी प्राथमिकता रही है. मैथिली ने कहा था कि दिल्ली में काम के लिए रहती हूं. मेरी आत्मा बिहार से जुड़ी है बिहार रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं, विकास में योगदान देना चाहती हूं. मैथिली के इस बयान के बाद से ही उनके चुनाव लड़ने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैथिली ठाकुर को दरभंगा के अलीनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि इससे पहले खबरें सामने आ रही थी कि मैथिली, बेनीपट्टी सीट से चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में बेनीपट्टी से विनोद नारायण झा का नाम शामिल है, जिससे मैथिली ठाकुर के इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है. अब देखना यह है कि अलीनगर सीट से उन्हें बीजेपी अपना प्रत्याशी घोषित करती है या नहीं.
बता दें कि मैथिली ठाकुर ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त प्रसिद्धि हासिल की है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है. सोशल मीडिया और देश-विदेश में उनके तगड़े फैन फॉलोविंग को देखते हुए बीजेपी उन्हें अपने प्रचार अभियान में भी बड़ा रोल ऑफर कर सकती है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर न तो बीजेपी और न ही मैथिली ने चुनाव लड़ने को कोई बयान दिया है, जिससे अटकलों का बाजार गर्म है.