menu-icon
India Daily

Bihar Election 2025: ATM कार्ड से 20 हजार महीना या चेकबुक से 28 लाख सालाना? बिहार चुनाव में किसका वादा पड़ेगा भारी

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में राजनीतिक दलों ने प्रचार का नया अंदाज अपनाया है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने ‘परिवार लाभ कार्ड’ जारी किया है, जिससे हर महीने 20 हजार रुपये के बराबर योजनाओं का वादा किया गया है. वहीं, कांग्रेस ने ‘चेकबुक कूपन’ पेश किया है, जिसमें 28 लाख रुपये सालाना तक के लाभ का दावा है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Bihar Election 2025
Courtesy: Social Media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए असामान्य दांव खेलना शुरू कर दिया है. इस बार चुनाव प्रचार का अंदाज बदला हुआ है. पारंपरिक पोस्टर और पंपलेट की जगह ATM कार्ड और चेकबुक कूपन ने ले ली है. विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच यह वादों की जंग अब सीधा लाभ दिखाकर वोट खींचने पर केंद्रित हो गई है.

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही है और उन्होंने अपनी रणनीति में 'PLC – परिवार लाभ कार्ड' पेश किया है. पार्टी का दावा है कि इस कार्ड से एक परिवार को हर महीने करीब 20 हजार रुपये के बराबर लाभ मिलेगा. इसमें रोजगार गारंटी, सस्ती दर पर कर्ज, बच्चों की शिक्षा, पेंशन और खेती-मजदूर व्यवस्था जैसे फायदे शामिल हैं. जनसुराज चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार का कहना है, 'हम जनता के बीच वादों को सीधे पहुंचा रहे हैं. इस कार्ड से उन्हें यह भरोसा मिलेगा कि सरकार बनने के बाद योजनाएं सिर्फ कागज़ पर नहीं रहेंगी.'

कांग्रेस का ‘चेकबुक कूपन’

जनसुराज के इस कदम का जवाब कांग्रेस ने चेकबुक जैसा कूपन जारी करके दिया है. पार्टी का वादा है कि इससे परिवारों को सालाना 28 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है. इन योजनाओं में शामिल हैं:

  • 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
  • महिलाओं को 2500 रुपये मासिक भत्ता
  • 200 यूनिट मुफ्त बिजली
  • मुफ्त टैबलेट
  • पेंशन में बढ़ोतरी
  • भूमिहीन परिवारों को जमीन

कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने दावा किया, 'बिहार की जनता एनडीए सरकार से नाराज है और अब वे हमारे अधिकार के गुलदस्ते को चुनेंगी.'

भाजपा का पलटवार

बीजेपी ने दोनों दलों के इस नए चुनावी हथकंडे को पूरी तरह से खारिज किया है. भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा, 'जनसुराज और कांग्रेस दोनों फ्रॉड की राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस ने पहले ही देश को धोखा दिया है और प्रशांत किशोर उसी रास्ते पर चल रहे हैं.' वहीं, एनडीए सरकार पहले से ही महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये सीधे महिलाओं के खाते में भेजने की तैयारी कर चुकी है. इसे चुनाव से पहले सत्ताधारी दल का सबसे बड़ा ‘तुरुप का पत्ता’ माना जा रहा है.