Uttarakhand Viral Video: उत्तराखंड के रामनगर वनप्रभाग के टेढ़ा इलाके से एक बेहद रोमांचक और खतरनाक घटना सामने आई है. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे इस क्षेत्र में गश्त (patrolling) कर रहे चार वनकर्मी उस वक्त चौंक गए जब एक बाघ अपने दो शावकों के साथ अचानक उनके सामने आ गई.
ये घटना टेढ़ा कुलबंदा नाले के पास की है, जहां पर वनकर्मी रोजाना की तरह गश्त कर रहे थे. रामनगर वनप्रभाग के रेंज अधिकारी शेखर तिवारी ने जानकारी दी कि बाघिन अचानक आक्रामक मुद्रा में आ गई और पास ही उसके दो शावक भी थे , जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए. लेकिन वनकर्मियों ने घबराए बिना तुरंत निर्णय लिया और पास के पेड़ पर चढ़ गए, जिससे उनकी जान बच सकी.
When the patrolling team see 3 tigers roaming in the area and climbed on the tree..!
🐅 🐅🐅 pic.twitter.com/cZkW8BXnKL— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) September 12, 2025Also Read
इस घटना के बाद वन विभाग ने गश्त और निगरानी को और सख्त कर दिया है. टेढ़ा क्षेत्र में विशेष गश्त अभियान शुरू किया गया है ताकि बाघ बस्तियों की ओर न आएं और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. हालिया वन्यजीव सर्वेक्षणों के अनुसार, रामनगर वनप्रभाग में बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है, जो कि संरक्षण के लिहाज से अच्छी खबर है.
स्थानीय पर्यावरण प्रेमी नमित अग्रवाल ने वन विभाग की तत्परता और वनकर्मियों की सूझबूझ की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जंगल में काम करने वाले इन लोगों को हर दिन ऐसे खतरों का सामना करना पड़ता है , लेकिन वे बिना डरे अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं.
वन विभाग ने इस घटना के बाद गांवों के आसपास जागरूकता अभियान तेज कर दिए हैं ताकि स्थानीय लोग बाघों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें . लोगों को बताया जा रहा है कि जंगल के किनारे जाते समय सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग से संपर्क करें .