menu-icon
India Daily

पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए NDA ने किया बिहार बंद का ऐलान, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद

Bihar Bandh: बिहार में पीएम मोदी और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद आज NDA ने बिहार बंद बुलाया है. आज क्या-क्या सर्विसेज खुली रहेंगी और क्या-क्या बंद रहेंगी, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bihar Bandh

Bihar Bandh: पिछले हफ्ते दरभंगा में कांग्रेस के एक प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इसके विरोध में गुरुवार को यानी आज बिहार में पांच घंटे का बंद बुलाया गया है. यह बंद NDA द्वारा किया जा रहा है. बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की एनडीए नेताओं ने निंदा की. यह सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

जायसवाल ने यह भी कहा कि यह अभद्र भाषा केवल पीएम मोदी की मां का ही नहीं बल्कि सभी माताओं का अपमान है. इसके अलावा एनडीए की महिला विंग ने प्रधानमंत्री और उनकी मां, दोनों के खिलाफ इन अभद्र भाषा के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए 4 सितंबर को बिहार बंद आयोजित करने का फैसला किया. हालांकि, बंद के दौरान कुछ-कुछ सर्विसेज खुली रहेंगी, चलिए जानते हैं इनके बारे में…

बिहार बंद के दौरान क्या खुला रहेगा?

बिहार बंद के दौरान क्या बंद रहेगा?

  • स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर जैसे एडुकेशन सेंटर बंद रहेंगे. 

  • इंटरसिटी बस सर्विसेज निलंबित रहेंगी.

  • सरकारी ऑफिस और निजी बिजनेस दिन भर के लिए बंद रहेंगे.

  • सड़क यातायात भी प्रभावित होगा.

बता दें कि रफीक नाम के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. भाजपा द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था. पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की जनता कांग्रेस और आरजेडी को इस तरह के अपमान के लिए माफ नहीं करेगी. माताओं और बहनों का अपमान अस्वीकार्य है.