Abuses To PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी नेताओं द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है. समय-समय पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए गए, जो अक्सर विपक्ष के लिए उल्टे पड़ गए. हाल ही में बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां हीराबेन मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. इस मामले में पटना की अदालत में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत चार लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ, जिसकी सुनवाई जल्द होगी.
विवादित बयानों का इतिहास
1. मौत का सौदागर (2007): कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने गुजरात दंगों के संदर्भ में नरेंद्र मोदी को 'मौत का सौदागर' कहा. इस बयान को मोदी ने अपने पक्ष में भुनाया और बीजेपी ने गुजरात चुनाव में बड़ी जीत हासिल की.
2. चायवाला (2014): कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी को 'चायवाला' कहकर तंज कसा. मोदी ने इसे अपनी सादगी से जोड़ा और 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली.
3. चौकीदार चोर है (2019): राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर मोदी पर 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया. बाद में राहुल को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगनी पड़ी और कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
4. जहरीला सांप (2023): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक चुनाव से पहले मोदी की तुलना 'जहरीले सांप' से की. बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया और कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा.
5. मां की गाली (2025): हाल ही में बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बीजेपी ने इसे बिहार की मातृशक्ति का अपमान बताकर विपक्ष पर हमला बोला.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
चीन-जापान दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने बिहार में भावुक अंदाज में कहा, 'मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था. यह अपमान सिर्फ मेरी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां-बेटी का है.' उन्होंने बिहार की सांस्कृतिक परंपराओं का जिक्र करते हुए विपक्ष से माफी की मांग की. इतिहास गवाह है कि मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल विपक्ष को भारी पड़ा है. बिहार चुनाव से पहले यह विवाद विपक्ष पर भारी पड़ सकता है.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के मंच से दरभंगा में पीएम मोदी की मां को गाली दी गई थी. जिसका सोशल मीडिया पर भी वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस मामले में आरोपी मो. रिजवी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. एनडीए ने इस मामले को लेकर 4 सितंबर को बिहार बंद बुलाया है.