menu-icon
India Daily

'नीतीश के DNA पर सवाल उठाए, BJP नेताओं ने मुझे मां-बहन की गाली दी', तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल?

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर पलटवार किया है. जवाब में तेजस्वी ने पीएम मोदी के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कई सवाल उठाए.

garima
Edited By: Garima Singh
'नीतीश के DNA पर सवाल उठाए, BJP नेताओं ने मुझे मां-बहन की गाली दी', तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल?
Courtesy: x

Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के बयानों पर पलटवार किया है. जवाब में तेजस्वी ने पीएम मोदी के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कई सवाल उठाए. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'ये लोग 'दोहरे मानदंड' अपनाते हैं. वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए वे ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं.' तेजस्वी ने पीएम मोदी के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दिए गए "डीएनए" वाले बयान का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा, "अगर पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए को दोषपूर्ण बताकर उनके मूल पर सवाल उठाते हैं, तो क्या यह उचित है? क्या जेडी(यू) के लोग स्पष्ट कर सकते हैं कि पीएमओ को भेजे गए नाखून और बाल की रिपोर्ट वापस आई है या नहीं?" इसके साथ ही, तेजस्वी ने बलात्कार के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के लिए पीएम मोदी के प्रचार अभियान पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "अगर प्रधानमंत्री मोदी प्रज्वल रेवन्ना के लिए प्रचार करते हैं, जिन पर महिलाओं के साथ बलात्कार का आरोप है, और उनकी जीत की अपील करते हैं, तो यह मास्टरस्ट्रोक है."

गुजरात में बिहारियों के अपमान पर चुप्पी

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर गुजरात में बिहारियों के अपमान पर चुप रहने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हज़ारों किसान मारे गए. किसान और युवा आत्महत्या कर रहे हैं, लॉकडाउन के दौरान मज़दूर मीलों पैदल चले, लाखों लोग मारे गए, फिर भी वह रोए नहीं. जब पुलवामा, पहलगाम और गलवान घाटी में हमारे सैनिक शहीद हुए, तब भी उनके आंसू नहीं बहे."

विवाद की शुरुआत

यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दरभंगा में राहुल गांधी की 'मतदाता अधिकार यात्रा' के मंच से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को गालियां देने का दावा किया गया. इस यात्रा में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मां हमारा संसार है. मां हमारा स्वाभिमान है. इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं... ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं हैं. ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है."