menu-icon
India Daily

Bihar Election: बिहार में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस-आरजेडी में ठनी! क्या टूट जाएगा महागठबंधन?

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं. इससे पहले सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा तेज हो चुकी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bihar
Courtesy: X (Twitter)

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं. इससे पहले सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा तेज हो चुकी है. इसे लेकर आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस दौरान राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के कई नेता शामिल थे. इन सभी ने लगभग 75 सीटों पर बात की. यह एक वर्चुअल बैठक थी. 

देखा जाए तो यह कदम RJD पर दबाव के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने कांग्रेस को केवल 54 सीटों की पेशकश की है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति पहले मौजूदा सीटों को रिव्यू कर रही है. महागठबंधन द्वारा सीट बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दिए जाने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम घोषणा की जा सकती है.

कांग्रेस ने 70 सीटों पर लड़ा था विधानसभा चुनाव:

बता दें कि पिछली बार कांग्रेस ने 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसमें से केवल 19 सीट ही पार्टी जीत पाई थी. इस बार भी कांग्रेस 70 सीटों की मांग कर रही है, लेकिन तेजस्वी यादव इतनी सीटें देने के पक्ष में नीहं हैं. तेजस्वी के नए फॉर्मूले की बात करें तो इसमें कांग्रेस को 60 से कम सीटें मिलेंगी. जबकि कांग्रेस ज्यादा सीटों पर अड़ी हुई  है. सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन का एक सीट शेयरिंग फॉर्मूला सामने आया है. इसके अनुसार, सबसे अधिक सीटों पर आरजेडी ही लड़ेगी. 

नए फॉर्मूले के तहत किसे मिलेगी कितनी सीट!

आरजेडी 130 से 135, कांग्रेस 55 से 58, वीआईपी 14 से 18 पर, लेफ्ट 30 से 32, जेएमएम को 3 और पशुपति पारस को 2 सीटें आरेजडी अपने अकाउंट से देगी. 

कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव: 

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले फेज में 6 नवंबर को 121 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. दूसरे फेज में 11 नवंबर को 122 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. मतदान का रिजल्ट 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा. बता दें कि 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.